पहली बार JCB ने किसी की बिगड़ी बनाई है, पीपल के पेड़ के लिए नाम के विपरीत किया काम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh929749

पहली बार JCB ने किसी की बिगड़ी बनाई है, पीपल के पेड़ के लिए नाम के विपरीत किया काम

रविवार को पालीवाल वाल भवन गौशाला रोड़ के तनेजा के बाड़े में लगे वर्षों पुराने पेड़ का प्रत्यारोपण करवाया है.

पहली बार JCB ने किसी की बिगड़ी बनाई है, पीपल के पेड़ के लिए नाम के विपरीत किया काम

अशोकनगर: अमूमन देखा जाता है कि सड़कों के किनारे या किसी निर्माण कार्य की जगह पर लगे वर्षों पुराने पेड़ों को काट दिया जाता है और उन पेड़ो को जड़ से खत्म कर दिया जाता है लेकिन अब अशोकनगर में ऐसा नहीं करना पड़ेगा.

दरअसल शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी ने वर्षों पुराने पेड़ों को काटने की बजाय अब प्रत्यारोपण करना शुरू कर दिया है. या ये भी कह सकते है कि एक जगह से दूसरी जगह वर्षों पेड़ों को लगाने की मुहिम शुरू कर दी है.

Big News: रायपुर में रविवार का लॉकडाउन खत्म, 8 बजे तक बंद करनी होंगी दुकानें

पीपल के पेड़ का हुआ प्रत्यारोपण 
रविवार को पालीवाल वाल भवन गौशाला रोड़ के तनेजा के बाड़े में लगे वर्षों पुराने पेड़ का प्रत्यारोपण करवाया है. जिसे बाड़े में से पीपल के पेड़ को उखड़वाकर गौशाला स्थित टोरिया पर लगवाया गया है. समाजसेवी महेंद्र भारद्वाज ने 20 साले पहले भी पालीवाल भवन में लगे वर्षो पुराने पीपल के पेड़ का प्रत्यारोपण करवाया था. जो आज एक विशाल वृक्ष बन चुका है. ये दूसरी बार पीपल के पेड़ का प्रत्यारोपण किया गया.

विकराल रूप ले रहा "जल संकट", नगर निगम ने भगवान का नाम लेकर मांगी मदद

एक महीने में पनपेगा
उन्होंने अपील भी की है कि लोग पेड़ काटे नहीं उनका प्रत्यारोपण करें क्योंकि पेड़ो से हमें ऑक्सीजन मिलती है. हमने पीपल के पेड़ का प्रत्यारोपण करने का प्रयास किया है यह पेड़ एक महीने में पनपने लगेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news