मंदिर में शराब पीकर घुसे तीन युवक, गुस्साएं प्रबंधन ने मंदिर पर जड़ा ताला, 3 पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज
बैतूल के पास बालाजीपुरम मंदिर परिसर में बीती रात शराब पीकर अभद्रता करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने,और सौहार्द बिगाड़ने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.
बैतूल: बैतूल के पास बालाजीपुरम मंदिर परिसर में बीती रात शराब पीकर अभद्रता करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने,और सौहार्द बिगाड़ने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. मंदिर प्रबंधन ने अभद्रता से नाराज होकर मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया था. जिसे पुलिस समझाइश के बाद खोल दिया गया है.
सीएम शिवराज का ऐलान- एमपी में बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेडियम, महिला हॉकी टीम को किया सम्मानित
दरअसल बैतूल बाजार पुलिस के मुताबिक बीती रात करीब आठ बजे प्रबंधन से सूचना मिली थी कि तीन लोग मंदिर में घुसकर अभद्रता कर रहे है. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने तीन युवकों को हिरासत में लिया था. जिनमें दो मुलताई व एक चिचोली का था. जिस समय वे मंदिर परिसर में हंगामा कर रहे थे, बेहद नशे में धुत थे. उनके खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है, जबकि मंदिर प्रबधन की शिकायत के बाद धारा 295 ए व 153 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
मंदिर के मुख्यमार्ग पर लगा ताला
इधर इस घटना में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के आरोप लगाते हुए मंदिर के कर्मचारियों ने मुख्य मार्ग पर धरना शुरु कर मंदिर के मुख्य मार्ग पर ताला लगा दिया था. पुलिस समझाइश पर एक घंटे बाद मुख्य गेट खोलकर मंदिर दर्शन के लिए खोल दिया गया है. उल्लेखनीय है कि तीन युवक यहां शराब पीकर पहुंच गए थे. मंदिर प्रबन्धन ने शिकायत की थी की युवक मंदिर में गए. यहां परिसर स्थित चित्रकूट धाम गए. यहां उन्होंने अभद्र भाषा इस्तेमाल किया और गाली गलौच की थी.
जब जनसुनवाई में पहुंचे खुद ''भगवान'', कलेक्टर से की यह मांग, मामला सुन लोग रह गए हैरान
अदालत में किया पेश
पुलिस ने इस मामले मे मुलताई निवासी युवक सलमान तथा आशिक़ व चिचोली निवासी सलमान के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
WATCH LIVE TV