रजनी ठाकुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ में उठा सियासी अंतर्कलह हालांकि अब शांत है. लेकिन इस बीच टीएस सिंह अपनी मांग को लेकर अब भी अड़े हैं. उनका इशारा बातों-बातों में पता चल जाता है. गाहे-बगाहे वो अब मानने को तैयार नहीं हैं कि ढाई-ढाई साल के सीएम पद का कॉन्सर्ट छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से खत्म हो गया है. अपने निवास कार्यालय में स्वास्थ विभाग की बैठक में एक बार फिर वो वही बात दोहराते नजर आए, जिसको लेकर पूरे राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, अपने निवास कार्यालय में मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी के साथ बैठक की. हालांकि बैठक प्रदेश में संभावित कोरोना की तीसरी लहर पर समीक्षा भी हुई. लेकिन इस बैठक में मुद्दा कोरोना की तीसरी लहर का न होकर छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर उठा. इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दे दिया. 


BJP पार्षद ने की थी महिला की बेरहमी से पिटाई, अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी, पीड़िता ने कही बड़ी बात


हाईकमान से जल्द ही आएगा स्थाई निर्णय
छत्तीसगढ़ में परिवर्तन के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि हाईकमान के पास मामला सुरक्षित है. मीडिया में भी ढाई साल का मामला चर्चा में आ गया है, जिसके कारण यह मामला ओपन हो गया. हाईकमान ने सभी से चर्चा की है, स्थायी निर्णय निकट सामने आ जाएगा. सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए काम करना लक्ष्य है. चिंता की बात नहीं है, नेतृत्व कोई भी हो छत्तीसगढ़ के विकास की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी.


WATCH LIVE TV