उज्जैन: उज्जैन में 1 जून से अनलॉक की शुरुआत होते ही उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया का 250 रुपये का चालान पुलिस ने काट दिया. दरअसल क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में एक जून से उज्जैन को अनलॉक करने निर्णय लिया गया था. मंगलवार सुबह कृषि मंडी से इसकी शुरुआत हुई. जहां कैबिनेट मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ने मंडी में बोली लगाकर व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइन के बारे में समझाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलयुगी बेटा बना पिता की जान का दुश्मन, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट


बाइक सवार ने टक्कर मारी
इसके बाद मंत्री और सांसद दोनों बुलेट से शहर के विभिन्न गलियों में जाने के लिए रवाना हो गए. जिसमे बुलेट सांसद चला रहे थे, वहीं कैबिनेट मंत्री यादव बुलेट के पीछे की सीट पर बैठे थे. इस बीच दो पहिया वाहन सवार ने सांसद की बाइक को टक्कर मार दी. जिससे मोहन यादव के पैर में चोट भी लगी.  जिसको यादव ने स्वीकार भी किया. हालांकि मीडिया से बात करते हुए यादव ने भी गाड़ी चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनने को लेकर अपनी गलती स्वीकारी.    


दो पहिया वाहन का कटा चालान
मंडी से जाने के बाद कैबिनेट मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया की दो पहिया गाड़ी पर बैठ कर चल दिये, लेकिन इस दौरान गाड़ी चला रहे सांसद हेलमेट लगाना भूल गए और जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किये तो उन्होंने अपनी गलती मानी और यातायात थाने जाकर अपना चालान कटवा कर 250 रुपये का अर्थ दंड भर दिया.  


MP में अनलॉक होगी बस सेवा, परिहवन मंत्री ने दिए संकेत, जानिए कब से चलेगी बसें


थाने पहुंचकर खुद ने कटवाया चालान 
जब सांसद अनिल फिरोजिया अपनी दो पहिया गाडी बुलेट क्रमांक MP09-2200 से शहर में निकले हेलमेट नहीं लगाने का सवाल जब मीडिया ने उनसे किया तो मोहन यादव जो की गाड़ी में पीछे बैठे थे और सांसद अनिल फिरोजिया जो की गाड़ी चला रहे थे. उन्होंने भी मीडिया के सामने अपनी गलती स्वीकार करने करने के बाद सीधे यातायात थाने पहुंचे. जहां पर टीआई पवन कुमार ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129 में बिना हेलमेट की गाडी चलाने को लेकर 250 रुपये का अर्थ दंड किया. डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा की जन प्रतिनिधियों  ने अपना चालान कटवाकर जनता के सामने एक अच्छा मैसेज दिया है.  


WATCH LIVE TV