MP में अनलॉक होगी बस सेवा, परिहवन मंत्री ने दिए संकेत, जानिए कब से चलेगी बसें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh910978

MP में अनलॉक होगी बस सेवा, परिहवन मंत्री ने दिए संकेत, जानिए कब से चलेगी बसें

मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में अब बंद पड़ी बस सेवा को भी अनलॉक किया जाएगा. 

MP में अनलॉक होगी बस सेवा

भोपाल। कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब मध्य प्रदेश में कम हो गई है. ऐसे में प्रदेश में एक जून से ऑनलाक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से भी एक अच्छी खबर आई है. क्योंकि सरकार पिछले दो महीनों से बंद चल रही अंतरराज्यीय बस परिवहन सेवा को भी अनलॉक करने पर विचार कर रही है. इस बात के संकेत खुद प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिए हैं. 

15 जून से चल सकती हैं बसें 
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि 15 जून से यात्री बस सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. यात्री बस को लेकर गाइडलाइन बनाई जा रही है. क्योंकि लंबे समय तक हम प्रतिबंध नहीं लगा सकते ऐसे में जल्दी में बस सेवा को भी अनलॉक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अंतरराज्जीय एवं जिलेवार परिवहन को शुरू करने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाने वाली है. मंत्री ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सुझावों के आधार पर मंत्री समूह इस पर निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि परिवहन किस तरह शुरू करना है इसको लेकर हमारा विभाग मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद निर्णय करेगा. 

परिवहन विभाग कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारियों में खरा उतरा  
परिवहन मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो जिम्मेदारी दी थी, उस पर परिवहन विभाग खरा उतरा है. कोरोना की दूसरी लहह में उस समय जब प्रदेश में ऑक्सीजन की डिमांड ज्यादा थी, उस दौरान परिवहन विभाग के सभी अफसरों और कर्मचारियों ने बड़ी जवाबदेही के साथ इस चुनौती को स्वीकार किया और उसे समय पर पूरी ईमानदारी के साथ पूरा किया. इसके लिए पूरा परिवहन विभाग बधाई का पात्र है. 

छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी की बसों पर लगा हुआ है प्रतिबंध
दरअसल, कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश से सटे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी में चलने वाली बस सेवाओं पर पिछले दो महीनों से बंद हैं. लेकिन माना जा रहा है कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होने के बाद बस सेवा को भी शुरु किया जाएगा. क्योंकि बस ऑपरेटरों की तरफ से भी दवाब बढ़ सकता है. ऐसे में सरकार ने बस सेवा फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है. अगर सबकुछ ठीक रहा और कोरोना के मामले लगातार कम हुए तो 15 जून के बाद बस सेवा भी शुरू की जाएगी. हालांकि बसों में यात्रियों की गाइडलाइन बनाई जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः MP में हनीट्रैप पर बवाल: VD शर्मा ने कहा कि कमलनाथ या तो सबूत पेश करें या फिर....

WATCH LIVE TV

Trending news