पेंड्राः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पेंड्रा (Pendra) जिले से वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के ठीक एक दिन पहले बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. युवक खुद को आग लगाकर लड़की से अपने प्यार का इजहार करने पहुंच गया, जिसने भी ये नजारा देखा तो हैरान रह गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद को लगाई आग 
दरअसल, पेंड्रा में रहने वाला एक युवक कपड़े की दुकान पर काम करने वाली एक लड़की से प्यार करता था, वह कई बार लड़की के सामने अपने प्यार का इजहार कर चुका था. लेकिन लड़की हर बार मना कर देती. वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले युवक अचानक शाम के वक्त लड़की के दुकान के सामने पहुंचा और खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली. खुद को आग लगाकर युवक सीधे लड़की को प्रपोज करने दुकान में घुस गया. जिससे दुकान में अफरा-तफरी मच गई. 


ये भी पढ़ेंः Valentine Day: मुकम्मल इश्क की खूबसूरत निशानी ग्वालियर का गूजरी महल, जिसके जर्रे-जर्रे में है प्यार


दुकानदार ने बुझाई आग 
युवक को चलता हुआ देख दुकान संचालक और दूसरे कर्मचारियों ने उसे पकड़कर जल्दी बाहर निकाला और उसके कपड़े उताकर कंबल लपेटा. तब जाकर आग बुझी. लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह जल चुका था. दुकान संचालक ने घटना की जानकारी तत्तकाल पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है. 


पुलिस ने बताया कि युवक द्वारा खुद को आग लगाकर दुकान में घुसने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया खुद को आग लगाने वाला युवक दुकान में काम करने वाली लड़की को चाहता था. वह पहले भी कई बार लड़की से अपने प्यार का इजहार कर चुका है. लेकिन आज उसने जो हरकत की इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था. हालांकि इस मामले में अब तक लड़की का किसी प्रकार का कोई बयान सामने नहीं आया है. 


ये भी पढ़ेंः प्यार भरे चुंबन में छिपा है सेहत का राज, Kiss Day पर जानें 6 फायदे


WATCH LIVE TV