कार्रवाई से नाराज किसान पहुंचे तहसीलदार के घर, वहीं सब्जियां फेंककर बोले- `किस बात के पांच हजार!`
कोरोना महामारी के इस दौर में जहां ज्यादातर व्यवसाय बंद पड़े हैं, ऐसे में अति आवश्यक सेवाओं, जिनमें मेडिकल और खाने-पीने की सेवाओं को छूट दी गई है.
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में किसानों का सब्जियों से भरा पिकअप जब्त करना तहसीलदार को भारी पड़ा गया. किसान अगले दिन तहसीलदार के घर के बाहर पहुंचे और सारी सब्जियां वहीं उनके दरवाजे के सामने फेंककर विरोध प्रदर्शन करने लगे. कोरोना महामारी के इस दौर में जहां ज्यादातर व्यवसाय बंद पड़े हैं, ऐसे में अति आवश्यक सेवाओं, जिनमें मेडिकल और खाने-पीने जैसे सामग्री शामिल हैं, उनकी सेवाओं को छूट दी गई है. ऐसे में किसानों का कहना है उनके वाहनों को रोका जाना गलत है.
'तहसीलदार ने की पांच हजार की मांग'
मामला जशपुर जिले से सामने आया, जहां शनिवार को बगीचा क्षेत्र के तहसीलदार डॉ टीडी मरकाम के शासकीय बंगले के सामने कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. किसानों ने यहां करेला, खीरा, भिंडी जैसी अनेक सब्जियां फेंक दीं और तहसीलदार के खिलाफ ही कार्रवाई की मांग भी की. किसानों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार देर रात बगीचा से झारखंड के धनबाद के लिए सब्जियों से भरा पिकअप जा रहा था. तहसलीदार ने पिकअप में मौजूद ड्राइवर और क्लीनर को रोकते हुए पूछताछ की और उन्हें छोड़ने के बदले 5 हजार रुपए मांगे.
यह भी पढ़ेंः- 'तुम जानते नहीं मैं कौन हूं, दो दिन में नौकरी से निकलवा दूंगा!', ग्वालियर की डॉक्टर ने बयां किया दर्द
पैसे नहीं देने पर पिकअप थाने में खड़ा किया
किसानों ने बताया कि ड्राइवर द्वारा रुपए नहीं देने पर तहसीलदार ने पिकअप को थाने में ले जाकर खड़ा करवा दिया. इसी बात से नाराज किसानों ने उनके घर के बाहर सब्जियां डाल दीं. किसानों ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन में भी सब्जियों के परिवहन को छूट दी गई, बावजूद उसके तहसीलदार अपनी मनमानी करते हुए वसूली कर रहे थे. उन्होंने घर के सामने ही विरोध करते हुए तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
तहसीलदार ने खारिज किए सारे आरोप
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर तहसीलदार से जब बात की गई तो उन्होंने पैसे वसूलने के सभी आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि सब्जी वाहन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन कोरोना गाइडलाइन तोड़कर उनके घर के सामने विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ जरूर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः- सामाजिक संगठन एडवांस में सजा रहा 8-10 चिताएं, इसकी वजह जानकर भावुक हो जाएंगे
यह भी पढ़ेंः- MP में 18+ के टीकाकरण पर संकटः राजधानी में घटे वैक्सीन सेंटर, 45+ के दूसरे डोज की तैयारी भी अधूरी
WATCH LIVE TV