नए साल में बैंक लोन के सिरदर्द से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो आजमाइये ये तरीके
जानिए किसकी प्रैक्टिस कर आप नए साल में कर्ज मुक्त होने की ओर मजबूत कदम बढ़ा सकते हैं.
नई दिल्लीः यदि आपने एक साथ कई बैंक लोन ले रखे हैं. आपका क्रेडिट कार्ड बिल भी बकाया है. ऐसे में कर्ज मुक्त होने के लिए समय के साथ प्लानिंग की जरूरत पड़ेगी. यदि आप कर्ज मुक्त हो जाएंगे तो निश्चित ही खुद को आर्थिक रूप से अधिक मजबूत और मानसिक रूप से स्वस्थ पाएंगे. हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनको प्रैक्टिस कर आप नए साल में कर्ज मुक्त होने की ओर मजबूत कदम बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं...
7th Pay Commission: कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है 4% DA के साथ बढ़े वेतन की खुशखबरी
एक लिस्ट तैयार करें
अपने निश्चित खर्चों को ध्यान में रखकर एक लिस्ट तैयार करें. क्योंकि हमारे दैनिक जीवन में कुछ खर्च ऐसे होते हैं जिन्हें अनिवार्य रूप से किया जाना आवश्यक होता है. जैसे कि मकान का किराया, ईएमआई, भोजन पर होने वाला खर्च, अगर गाड़ी रखते हैं तो उस पर होने वाला खर्च, बच्चों की फीस इत्यादि. तो सबसे पहला कदम आपको अपने खर्च को मैनेज करने की ओर बढ़ाना है. इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अपने आय और जरूरी खर्चों की एक लिस्ट तैयार करें.
खर्च में कटौती करें
रोजमर्रा की चीजों में हुए सभी खर्चे को लिखें. महीने के अंत में पूरे खर्च को जोड़कर देखें. आपको बहुत सारे ऐसे खर्च दिखेंगे जिनसे बचा जा सकता था. यदि आपको कर्ज मुक्त होना है तो इसके लिए एक तरीका है आमदनी बढ़ा लें. लेकिन यह इतना आसान और आपके वश में नहीं है. ऐसे में आपके वश जो है उसे करने में परहेज न करें. कर्ज मुक्त होने के लिए आपको अपने खर्च में कटौती की जरूरत है. इसके लिए महीने में होने वाले खर्चे पर ध्यान दें. जिम पर होने वाला खर्च, केबल टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म पर होने वाला खर्च, यदि सिगरेट और शराब पीते हैं तो उस पर होने वाला खर्च, हो सके तो कुछ दिनों के लिए इनमें कटौती करें. आप जिम की जगह फ्री हैंड एक्सरसाइज कर सकते हैं. सिगरेट, शराब का सेवन छोड़ स्वस्थ्य भी रह सकते हैं और कर्ज मुक्त भी.
भुगतान करने में चूके नहीं
आपको तय तारीख तक अपने क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करने की कोशिश करनी चाहिए. आपको कर्जमुक्त होना है तो इसे सर्वोच्च प्राथमिकता भी देने की आवश्यकता है.आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की क्रेडिट कार्ड का पिछला भुगतान छूट न जाए, अपने ऑनलाइन बैंकिंग में ऑटो. डेबिट का विकल्प चुनकर रखें, ताकि आपके लोन की ईएमआई, क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान हर महीने समय पर हो सके. वरना एक्स्ट्रा चार्ज के साथ पेनल्टी देनी पड़ेगी.
अधिक भुगतान का प्रयास करें
कर्ज से बाहर निकलने के लिए आप प्री पेमेंट की रणनीति भी अपना सकते हैं. यानी न्यूनतम से अधिक भुगतान करें. यदि आपके पास बचत का पैसा है, तो आप अपने कर्ज को कम करने के लिए हर महीने न्यूनतम राशि से अधिक का भुगतान कर सकते हैं. इससे आपका लोन जल्द चुक जाएगा और आप कर्जमुक्त होकर चैन की सांस ले सकेंगे. कर्ज के साथ मानसिक तनाव भी आता है. इसलिए कर्जमुक्त होकर आप मानसिक रूप से अधिक मजबूत हो सकेंगे. नींद अच्छी आएगी. मन में किसी तरह के अपमान का डर नहीं रहेगा. खुलकर अपनी जिंदगी जी सकेंगे.
WATCH LIVE TV