नई दिल्ली: देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप और दूसरी तरफ चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है, लेकिन इस गर्मी के मौसम में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों ने शरीर में गर्मी बढ़ा दी है, और चिलचिलाती गर्मी में बहुत सारे लोगों ने अब फ्रिज का ठंडा पानी पीना शुरु कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी खबरः देश में जल्द शुरू होगा बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, इन बातों का रखना होगा ध्यान


हालांकि कई लोगों के मन में ये सवाल भी है कि क्या कोरोना काल के इस दौर में फ्रिज का ठंडा पानी पीने से संक्रमण हो सकता है? आइये जानते हैं..


क्या ठंडे पानी से कोरोना हो जाएगा ? 
बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि ठंडा पानी पीने से कोरोना होता है. दरअसल कोरोना तो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है. हां अगर आप फ्रिज का ठंडा पानी पीते हैं तो आपकी इम्यूनिटी वाले लोगों को परेशानी हो सकती है. इससे आपके गले में खराश, खांसी या किसी तरह का संक्रमण हो सकता है. यहीं वजह है कि डॉक्टर गुनगुने पानी पीने की सलाह दे रहें है.


क्या कोरोना संक्रमित ठंडा पानी पी सकते है?
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की इम्यूनिटी पहले से ही काफी कमजोर होती है. ऐसे भले ही आपका मन ठंडा पानी पीने के लिए करे लेकिन आपको इससे परहेज रखना चाहिए. अगर आप ठंडा पानी पीएंगे तो कोरोना के लक्षणों में लंबे समय तक कमी नहीं आएगी और रिकवरी में वक्त लगेगा.


ठंडा पानी पीने से होने वाले नुकसान 
- गले में खराश
- गले में संक्रमण
- खांसी-बुखार
- सिर दर्द
- कब्ज की समस्या
- इम्यूनिटी कमजोर होना


गर्मी में रूम टेंप्रेचर के हिसाब से पानी पिएं 
अगर गर्मी बहुत ज्याद है तो ऐसे में आप गर्म या गुनगुना पानी पीने के बजाय रूम टेंप्रेचर या मटके का पानी पी सकते है. इससे आपकी प्यास भी बुझ जाएगी और आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा. 


WATCH LIVE TV