CG Assembly Election:  बस्तर जिले में मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस बार जगदलपुर में मतगणना की जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों के कंधे पर होगी. इसको लेकर जरूरी प्रशिक्षण महिला कर्मचारियों को दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया मतगणना को लेकर 300 महिला कर्मी मोर्चा संभालेंगी 210 महिला कर्मचारी मतगणना करेंगी, जबकि बाकी महिला कर्मी अन्य जरूरी ड्यूटी पर तैनात होंगी साथ ही कुछ महिला कर्मचारियों को रिजर्व रखा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर 3 दिसंबर को प्रदेश भर में मतगणना होनी है. जगदलपुर के धरमपुरा स्थित मॉडल कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. जिले की जगदलपुर, चित्रकोट, और बस्तर विधानसभा सीटों की मतगणना यहां होगी सुरक्षा को लेकर पहले ही यहां पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं. स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा 3 लेयर में सुरक्षा बल के जवान कर रहे हैं.


मतगणना के लिए प्रशिक्षण
इधर, बेमेतरा जिला कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा चुनाव मतगणना के सबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ. रायपुर से आये मास्टर ट्रेनर ने एजेंटों को मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण दिया और मतगणना के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल एवं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के एजेंट मौजूद थे.


कांग्रेस ने तैयार किए एजेंट
इस दौरान बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनाव के मतगणना के संबंध में एजेंट ऑन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस संबंध में आज बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में प्रशिक्षण का कार्य संपन्न हुआ है. मास्टर ट्रेनर अतुल साहू के द्वारा मतगणना के संबंध में एजेंटों को विस्तार से जानकारी दी गई है.