बेरोजगार युवाओं के सपनों को लगेंगे पर, रायगढ़ के यूथ सेंटर्स में करेंगे पसंदीदा करियर की तैयारी
रायगढ़ छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा जिला है जो छात्रों और युवाओं को करियर मार्गदर्शन देने के लिए यूथ सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है. जिले के आठ विकास खंडों में शिक्षित बेरोजगारों, छात्रों को कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने और अपना करियर चुनने के लिए यूथ सेंटर खुलेंगे.
श्रीपाल यादव/रायगढ़: रायगढ़ छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा जिला है जो छात्रों और युवाओं को करियर मार्गदर्शन देने के लिए यूथ सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है. जिले के आठ विकास खंडों में शिक्षित बेरोजगारों, छात्रों को कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने और अपना करियर चुनने के लिए यूथ सेंटर खुलेंगे. यहां कंप्यूटर प्रिंटर, इंटरनेट, रोजगार, पत्र-पत्रिका, पेपर जैसी सारी सुविधाएं सेंटर में उपलब्ध होंगी. ताकि युवा इनके जरिए अपनी तैयारी कर सकें और अपना मनपसंद करियर चुन सकें.
प्रतिस्पर्धा के दौर में युवाओं के समक्ष कैरीयर का चयन करना और कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करना एक बड़ी चुनौती बन गई है. शहरों में तो कोचिंग व करियर सेंटर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. मगर ग्रामीण अंचल के छात्र शिक्षित तो हो जाते हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण उचित कैरियर नहीं चयन कर पाते. ऐसे में युवाओं को मार्गदर्शक तलाशने के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता है. युवाओं की इस परेशानी को खत्म करने के लिए रायगढ़ जिला प्रशासन ने अभिनव पहल की है. जिला प्रशासन आठ विकास खंडों में यूथ सेंटर खोलेगा. यहां टेबल, कुर्सी, कंप्यूटर, प्रिंटर इंटरनेट, लोकल पेपर और रोजगार संबंधित पत्र-पत्रिकाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इससे आने वाले शासकीय और गैर शासकीय रोजगारों की वैकेंसी का समय पर जानकारी युवाओं को मिल सकेगी.
छत्तीसगढ़ में फिलहाल नहीं होगी शराबबंदी, दुकानें कम होंगी, समय भी कम होगा
युवा इन सेंटर्स से वैकेंसी को मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं. इन सभी सेंटरों में मार्गदर्शक टीचर भी रखे जाएंगे. युवाओं को समय-समय पर रोजगार संबंधित जानकारी देंगे और उनका आवेदन भरने के साथ कॉम्पटीशन तैयारी करने में मार्गदर्शन भी देंगे. जिला मिशन समन्वयक अधिकारी रमेश देवांगन ने बताया कि जिले के दो विकासखंड खरसिया और लैलूंगा में यूथ सेंटर की शुरुआत भी की जा चुकी है. बाकी 6 विकास खंडों में यूथ सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है.
WATCH LIVE TV