इस इस्लामिक TV प्रचारक को हुई 1075 साल की जेल, कोर्ट में कहा-मेरी 1000 गर्लफ्रेंड
इस्तांबुल की एक अदालत ने सोमवार तुर्की के इस्लामिक टेलीविजन प्रचारक और लेखक अदनान ओक्तार को 1075 साल जेल की सजा सुनाई है. कोर्ट में अदनान ने बताया कि उनकी करीब 1000 हजार गर्लफ्रेंड थी.
तुर्की के इस्लामिक टेलीविजन प्रचारक और लेखक अदनान ओक्तार को 10 अलग-अलग मामलों में इस्तांबुल की एक अदालत ने सोमवार को उन्हें इस्तांबुल की एक अदालत ने सोमवार को. कोर्ट में अदनान ने बताया कि उनकी करीब 1000 हजार गर्लफ्रेंड हैं. बता दें कि 64 साल के अदनान ओक्तार (Adnan Oktar) एक पंथ का प्रमुख है और अभियोजन पक्ष उसके संगठन को आपराधिक मानता है. अदनान पर कट्टरपंथी विचारों का प्रचार करने और महिलाओं का ब्रेन वॉश करने का आरोप था. अदनान और उनके दर्जनों अनुयायियों को साल 2018 में देशभर में एक साथ मारे गए छापों के दौरान गिरफ्तार किया था.
1075 साल की सजा
सुनवाई के दौरान एक महिला ने बताया कि अदनान ने कई बार उनके और अन्य महिलाओं के साथ यौन शोषण किया. यहां तक कि महिलाओं के साथ जबरन रेप किया और उन्हें गर्भनिरोधक दवाइयां खाने के लिए मजबूर किया गया. पुलिस को भी अदनान के घर से 69 हजार गर्भनिरोधक गोलियां मिली थीं. खास बात यह है कि एनटीवी ब्रॉडकास्टर ने बताया कि अदनान पर यौन उत्पीड़न, नाबालिगों के यौन शोषण, धोखाधड़ी, राजनीतिक और सैन्य जासूसी की कोशिश समेत कई अपराधों के लिए उन्हें 1075 साल की सजा सुनाई गई थी. अदालत में सुनवाई के दौरान अदनान के कई खौफनाक अपराधों से पर्दा उठा.
ये भी पढ़ेंः मूंगफली का ट्रक पलटाः ग्रामीणों ने लूटा ''टाइम पास'' का सामान, पुलिस पूरे गांव से वसूल लाई
कोर्ट में बताया 1000 हजार गर्लफ्रेंड
अदनान ओक्तार ने दिसंबर महीने में अदालत को बताया था कि उनकी 1000 गर्लफ्रेंड थीं. वहीं अक्टूबर महीने में एक अन्य सुनवाई में अदनान ने कहा था,"महिलाओं के लिए मेरे दिल में प्यार उमड़ता है. प्यार एक मानवीय गुण है. उन्होंने एक और मौके पर कहा था,"मैं असाधारण रूप से शक्तिशाली हूं.
1990 में लोगों की नजर में आए थे अदनान ओक्तार
इस्लामिक टेलीविजन प्रचारक अदनान ओक्तार का नाम सबसे पहले 1990 में चर्चा में आया था. जब उन्हें एक साथ कई सेक्स स्कैंडल में पकड़ा गया था. वहीं साल 2011 में अदनान ने A9 टीवी चैनल का प्रसारण किया था. जिसके तुर्की के कई धर्मगुरुओं ने निंदा की थी. अदनान एक लेखक, उन्होंने विकास के डार्विनियन सिद्धांत को भी खारिज कर दिया है और पेन नाम हारुन याह्या के तहत "द एटलस ऑफ क्रिएशन" नामक एक 770 पेज की किताब लिखी है. हालांकि अब इस्तांबुल की अदालत ने उन पर चल रहे आरोपों पर 1075 साल की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ेंः कार चोरी से दिलाएगी निजात 3 हजार की डिवाइस, आगर-मालवा के छात्र का कमाल
हिंदू महासभा ने गोडसे की ज्ञानशाला पर लगाया ताला, सामाजिक सद्भाव न बिगड़े इसलिए लिया फैसला
ये भी देखेंः लैला गाने पर हिरण का डांस, कुलांचे भरते आया नजर, देखें VIDEO
WATCH LIVE TV