भोपाल: यात्रियों के लिए खुशखबरी है, अब भोपाल से दिल्‍ली व चेन्नई तथा हजरत निजामुद्दीन व कन्‍याकुमारी के बीच मंगलवार से दो जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करेगी. उत्तर रेलवे ने बताया कि नई दिल्‍ली- चेन्नई-नई दिल्‍ली रोजाना स्‍पेशल होगी, जबकि कन्‍याकुमारी –हजरत निजामुद्दीन- कन्‍याकुमारी सप्‍ताह में दो दिन चलेगी. यह ट्रेन 24 नवंबर से शुरू होकर अगले आदेश तक चलाई जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगस्त्य ने 14 साल में हासिल की ग्रेजुएशन की डिग्री, 10वीं और 12वीं में भी बना चुके हैं रिकॉर्ड


ट्रेनों की सूची इस तरह है


1. गाड़ी संख्या : 02621( एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली सुपरफास्ट)
पहला स्टेशन : एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रात 10.30 बजे से
भोपाल में हाल्ट : अगले दिन शाम 6.30 बजे इटारसी पहुंचेगी और रात 8.10 बजे भोपाल में


2. गाड़ी संख्या : 02622 ( नई दिल्ली-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट)
यह ट्रेन 26 नवंबर से शुरू होगी
पहला स्टेशन : नई दिल्ली स्टेशन रात 9.05 बजे से चलेगी
भोपाल में हाल्ट : अगले दिन सुबह 6.50 बजे भोपाल पहुंचेगी और सुबह 8.35 बजे इटारसी


पत्नी के लिए घर को हॉस्पिटल बनाया, कमरे को आईसीयू, कार को एंबुलेंस बना दिया


3. गाड़ी संख्या : 06011 (कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस)
यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी.  25 नवंबर से हर बुधवार एवं शुक्रवार को
पहला स्टेशन : कन्याकुमारी स्टेशन से शाम 7.05 बजे से
भोपाल में हाल्ट : तीसरे दिन सुबह 6.35 बजे इटारसी होते हुए और सुबह 8.15 बजे भोपाल में पहुंचेगी


4. गाड़ी संख्या : 06012( हज़रत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी स्पेशल एक्सप्रेस)
यह ट्रेन भी सप्ताह में 2 दिन चलेगी. 28 नवंबर से हर शनिवार एवं सोमवार को
पहला स्टेशन: हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 5.20 बजे से
भोपाल में हाल्ट : अगले दिन दोपहर 3.55 बजे भोपाल होते हुए और शाम 5.55 बजे इटारसी प्रस्थान


इन स्टेशनों से होते हुए जाएगी ट्रेन
कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी नगरकोइल, त्रिनेलवेली, कोविलपटृटी, सतूर, विरूद्धनगर, मदुरई, दिनदुगल, तिरूचचिरापटृटी, वृद्धाचलम, विल्‍लुपुरम, चेंगलपटृटू, तमबरम, चेन्‍नैई एग्‍मोर, विजयवाड़ा, बल्‍लारशाह, नागपुर, बेतुल, इटारसी, भोपाल, झांसी, तथा आगरा छावनी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी.