उज्जैन: उज्जैन में एक पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी का 4 लाख रुपए में सौदा करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना नीलगंगा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यहां के प्रकाश नगर में रहने वाली आठवीं की एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि 24 नवंबर को वह अपने माता-पिता के साथ उदयपुर गई थी. वे वहां एक होटल में रुके. अगले दिन पिता लड़की को तैयार कराकर खैरवाड़ा गांव ले गया. लड़की के मुताबिक जब वह अपने पिता के साथ वहां पहुंची तो पता चला कि उसकी शादी होने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि कानूनों से भगोड़े व्यापारी पर कसा शिकंजा, संपत्ति कुर्क कर 23 किसानों को मिलेंगे 40 लाख


पिता ने 4 लाख लेकर कराई नाबालिग बेटी की शादी
छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब उसने शादी करने से इनकार किया तो उसके पिता ने लड़के वालों से इसके बदले चार लाख रुपए लेने की बात कही. पिता ने कहा कि अभी शादी कर लो, बाद में दूसरी जगह शादी कर देंगे. लड़की विरोध के बावजूद पिता ने उसकी जबरन शादी करा दी और उसे राजस्थान के खैरवाड़ा गांव में ही छोड़कर उज्जैन वापस आ गया. लड़की ने पुलिस को बताया कि जिस लड़के से उसकी जबरदस्ती शादी करवाई गई, वह ज्यादती करने लगा. लड़की के विरोध करने पर कहता कि मैंने तेरे बाप को 4 लाख रुपए देकर तुझे खरीदा है. इस सौदेबाजी में दो महिलाएं भी शामिल थीं.


मध्य प्रदेश में कब से खुलेंगे बच्चों के स्कूल? आज शिक्षा मंत्री की बैठक में हो सकता है फैसला


पड़ोसी आंटी की मदद से पुलिस तक पहुंची लड़की
आठ दिसंबर को लड़का उसे लेकर उज्जैन आया. वह माता-पिता के घर ही रहने लगी. छात्रा ने पुलिस को बताया​ कि 12 दिसंबर को लड़का जब उसे लेने जब आया तो वह घबरा गई. वह अपने घर के बगल में रहने वाली आंटी के गई और उनसे अपनी आपबीती सुनाई. आंटी ने चाइल्ड हेल्प लाइन पर फोन कर अधिकारियों को बुलाया और उनके साथ थाने आकर पुलिस को घटना की जानकारी दी.


जानिए क्या है 'होशंगाबाद कार्रवाई', जिससे किसानों को कृषि कानूनों की सफलता समझा रही BJP


पुलिस ने नाबालिग छात्रा के पिता, खरीदने वाले लड़के और खरीद-फरोख्त में मदद करने वाली दो महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 370ए, 376, 372(2)(एन), पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) की धारा 5/6, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम (The Prohibition of Child Marriage Act, 2006) की धारा 9, 10, 11 के तहत प्रकरण दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


WATCH LIVE TV