उज्जैन सुसाइड केस: आत्महत्या से पहले बड़े भाई ने बनाई थी कुंडली, हर योग में बताया था आत्महत्या
अपने बड़े भाई के तीसरे के कार्यक्रम के लिए फूल लेने का बोलकर बाजार गया था. इसके बाद ही उसने अपने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर शिप्रा में छलांग लगा दी. मामले की जांच कर रहे महाकाल थाना इंचार्ज अरविंद तोमर ने बताया कि परिवार ने कर्जदारों पर रुपये के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि बड़े भाई प्रवीण ने अपने सुसाइड नोट में कर्जदारों के नाम लिखें हैं जिसके आधार पर जांच की जा रही है.
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में व्यापार से परेशान दो भाईयो की आत्महत्या मामले में कुंडली का कनेक्शन सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को आत्महत्या करने से पहले बड़े भाई प्रवीण ने एक कुंडली बनाई थी. जिसमें आत्महत्या के योग के बारे में लिखा गया था. प्रवीण ने जो कुंडली बनाई थी उसमें लिखा था 'जातक कितना भी प्रयास कर ले हर कंडीशन में आत्महत्या का योग बन रहा है.
VIDEO: टक्कर के बाद ऑटो ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, बेहोश होने पर भी मारते रहे गुंडे
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दो दिन पहले मेडिकल व्यवसायी प्रवीण चौहान ने कर्ज से परेशान होकर क्षिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. बड़े भाई की मौत से छोटा भाई इस तरह टूट गया था कि सोमवार को उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "भैया मैं उस राख के ढेर में तुझे ढूंढ़ रहा था, पर तु मुझे मिला नहीं, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है अब क्या करना है, तू मेको बता दे यार अब क्या करना है, मैं तुझसे पूछने आ रहा हूं." इस इमोशनल मैसेज को को शेयर कर छोटे भाई ने भी शिप्रा नदी के नरसिंह घाट से कूदकर जान दे दी थी.
भैया मैने तुझे राख के ढ़ेर में ढूंढा पर तू नहीं मिला, मै तुझसे पूछने तेरे पास आ रहा हूं'
कर्जदारों ने किया था परेशान
अपने बड़े भाई के तीसरे के कार्यक्रम के लिए फूल लेने का बोलकर बाजार गया था. इसके बाद ही उसने अपने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर शिप्रा में छलांग लगा दी. मामले की जांच कर रहे महाकाल थाना इंचार्ज अरविंद तोमर ने बताया कि परिवार ने कर्जदारों पर रुपये के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि बड़े भाई प्रवीण ने अपने सुसाइड नोट में कर्जदारों के नाम लिखें हैं जिसके आधार पर जांच की जा रही है.
मध्य प्रदेश में इन कर्मचारियों की होगी छटनी, विभाग ने जारी किया आदेश
फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किन कर्जदारों ने युवक को परेशान किया था. जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. साथ ही पुलिस कुंडली कनेक्शन की भी जांच कर रही है.
Watch Live TV-