मध्य प्रदेश में इन कर्मचारियों की होगी छंटनी, विभाग ने जारी किया आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh764785

मध्य प्रदेश में इन कर्मचारियों की होगी छंटनी, विभाग ने जारी किया आदेश

आदेश में कहा गया है कि मुख्यालय, ग्रामीण कार्यालयों, तकनीकी कार्यालयों और कृषि मंडी में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्तियां जिस एजेंसी ने की थी. सरकार के साथ उसका अनुबंध 17 अक्टूबर 2020 को सामाप्त हो रहा है. इसलिए 16 अक्टूबर से डाटा एंट्री ऑपरेटरों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी. 

मध्य प्रदेश में इन कर्मचारियों की होगी छंटनी, विभाग ने जारी किया आदेश

भोपाल: मध्य प्रदेश में कृषि विपणन बोर्ड के मुख्यालय, ग्रामीण कार्यालयों, तकनीकी कार्यालयों और कृषि मंडी समितियों में अनुबंधित एजेंसियों से आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त डाटा एंट्री ऑपरेटरों को नौकरी से निकाला जाएगा. इस संबंध में मंडी बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है. इसके पीछे की वजह से कोरोना वायरस की वजह से सरकार के आमदनी में हुई कटौती को बताया जा रहा है.

'भैया मैने तुझे राख के ढ़ेर में ढूंढा पर तू नहीं मिला, मै तुझसे पूछने तेरे पास आ रहा हूं'

आदेश में कहा गया है कि मुख्यालय, ग्रामीण कार्यालयों, तकनीकी कार्यालयों और कृषि मंडी में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्तियां जिस एंजेसी ने की थी. सरकार के साथ उसका अनुबंध 17 अक्टूबर 2020 को सामाप्त हो रहा है. इसलिए 16 अक्टूबर से डाटा एंट्री ऑपरेटरों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी. 

fallback

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से सरकार की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. जिसकी वजह से राज्य सरकार अब तक 85 करोड़ रुपए का लोन ले चुकी है. 14 अक्टूबर को सरकार फिर से 1000 करोड़ रुपए का लोन लेगी. वहीं, आमदनी घटने की वजह से सरकार अब तक कई विभागों के कर्मचारियों के सैलरी में कटौती कर चुकी है. 

चुनाव ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार होने वाले कर्मियों का बढ़ा मुआवजा, कोरोना से मौत पर मिलेगा 30 लाख

इससे पहले सरकार पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों  की सैलरी में भी कटौती कर चुकी है. इसके अलावा सरकार ने इस बार बजट में भी कटौती किया है. 

Watch Live TV-

Trending news