MP News: छतों पर पुलिस का पहरा, ड्रोन और दूरबीन से हो रही घरों की निगरानी; जानिए पूरा माजरा
Ujjain News: मकर संक्रांति पर होने वाली पंतगबाजी में चाइना डोर के इस्तेमाल को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. उज्जैन पुलिस लोगों की घरों और ऊंची इमारतों की ड्रोन कैमरे और दूरबीन की मदद से निगरानी कर रही है. जो लोग भी चाइना डोर का इस्तेमाल करते हुए पाए जा रहे हैं, उन पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.
China Door Banned in Ujjain: मकर संक्रांति का पर्व नजदीक है. इस पर्व पर पतंग उड़ाने की भी परंपरा है. लेकिन इस पतंग के मांझे में चायना डोर का इस्तेमाल काफी खतरनाक साबित होता है. एमपी के कई जिलों में भी बीते सालों में चाइना डोर से बड़ी दुर्घटना सांमने आ चुकी है. यही वजह है कि चाइना डोर पर पूरी तरह प्रतिबंध है. इसको लेकर उज्जैन पुलिस अभी से सतर्क हो गई है. पुलिस ने पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाली चाइना डोर को लेकर छतों पर जांच की. इस दौरान निगरानी के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे और दूरबीन का भी इस्तेमाल किया. इस दौरान 2 लोगों पर कार्रवाई भी की गई.
2 लोगों पर कार्रवाई
दरअसल, उज्जेन पुलिस ने भी चाइना डोर के खिलाफ अभियान चलाया है, और पतंग दुकानों पर चायना डोर को लेकर चाइना डोर को लेकर तलाशी ली जा रही है. बीते शुक्रवार को पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर एक ग्रुप को चाइना डोर का उपयोग करते हुए पकड़ लिया. यहां दो चाइना डोर के कट्टे रखे हुए थे. इस दौरान 2 लोगों को पकड़कर कार्रवाई की गई है. दोनों युवकों को थाने में भेज दिया गया है.
पुलिस ने दी चेतावनी
उज्जैन पुलिस ने अब चायना डोर को लेकर छतों पर निगरानी बढ़ा दी है. घरों और ऊंची बिल्डिंग पर चाइना डोर से पतंग उड़ाए जाने की निगरानी ड्रोन और दूरबीन से की जा रही है. इतना ही नजी छतों पर से पुलिस अनाउंसमेंट कर चायना डोर को लेकर चेतावनी भी दे रही है कि यदि चायना डोर से पतंग उड़ाई तो सख्त कार्रवाई होगी. वहीं, कुछ लोगों को बीते दिनों में चाइना डोर के साथ पुलिस ने पकड़ा भी है.
चाइना डोर से हुई थी युवती की मौत
गौरतलब है कि बीते साल चाइना डोर के चलते कई लोग घायल हुए थे. इस दौरान जनहानि भी हुई है. महाकाल की नगरी उज्जैन में दो साल पहले चायना डोर से एक युवती की गला कटने से मौत हो गई थी. 14 जनवरी को मकर संक्रांति है. इस मौके पर पतंगबाजी के शौकीन बड़ी संख्या में पतंग उड़ाते हैं. ऐसे में अब चायना डोर से कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए पूरी एतिहात और सख्ती बरती जा रही है. जो भी चाइना डोर का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- चंद्रशेखर सोलंकी, जी मीडिया, उज्जैन
ये भी पढ़ें- 1.5 रुपये के लिए 7 साल तक लड़ा केस, MP की अदालत ने सुनाया कभी न भूलने वाला फैसला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!