बाबा सिद्दीकी के मर्डर का क्या है उज्जैन कनेक्शन? क्राइम ब्रांच ने डाला डेरा
Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र में शनिवार को हुई एनसीपी अजित गुट के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या ने सभी को चौंका दिया है. हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ सामने आया है. इस बीच मुंबई से क्राइम ब्रांच की टीम उज्जैन पहुंची है.
Madhya Pradesh News: महाराष्ट्र में शनिवार को हुई एनसीपी अजित गुट के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच रविवार को उज्जैन पहुंची. यहां क्राइम ब्रांच ने सुबह से ही डेरा डाल रखा है. सुबह से उज्जैन में मुंबई क्राइम ब्रांच उज्जैन पुलिस के साथ सर्चिंग कर रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच को सूत्रों के अनुसार उज्जैन में किसी संदिग्ध के होने का इनपुट मिला है. मुंबई क्राइम ब्रांच की 7 सदस्यीय टीम उज्जैन में सर्चिंग कर रही है.
उज्जैन के किसी संदिग्ध के साथ उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक संदिग्ध की भी उज्जैन में तलाश की जा रही है. 2 साल पहले NIA ने नागदा से दो को उठाया था. उज्जैन के नागदा निवासी लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे उज्जैन के नागदा क्षेत्र में रहते हैं. एक का नाम योगेश भाटी जो की बिरला ग्राम अंतर्गत दुर्गापुरा का निवासी है. दूसरे का नाम राजपाल सिंह चंद्रावत जो नागदा से 3 किलोमीटर दूर रतन खेड़ी गांव का निवासी है. 15 दिन पहले ही दूसरे मामले में दोनों दबोचे जा चुके हैं. इन दोनों को सिद्धू मूसे वाला मर्डर मामले में भी NIA ने 2 साल पहले पूछताछ के लिए उठाया गया था और छोड़ दिया था.
लॉरेंस बिश्नोई और सलमान के एंगल से जांच कर रही पुलिस
मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि वे बाबा सिद्दीकी की हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अभिनेता सलमान खान का मामला भी शामिल है. विजयादशमी के दिन सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले बिश्नोई ने इससे पहले सलमान खान को भी धमकी दी थी, जिनकी इस राजनेता से गहरी दोस्ती थी.
ये भी पढ़ें- तिरुपति मंदिर में पशु चर्बी वाला घी का MP कनेक्शन, इस डेयरी कंपनी पर लगे गंभीर आरोप
सलमान के घर पर चलाई थीं गोलियां
14 अप्रैल को लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल से जुड़े शूटरों ने मुंबई के गैलेक्स अपार्टमेंट में अभिनेता के घर के बाहर कई गोलियां चलाईं. मामले में दायर चार्जशीट के अनुसार, अनमोल बिश्नोई ने शूटरों को अभिनेता को डराने के लिए उनके घर के बाहर फायरिंग करने का निर्देश दिया था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!