madhya pradesh news-उज्जैन के महिदपुर में इलेक्ट्रिक बाइंडिंग का काम करने वाले का बेटा दुल्हने लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा. इस शादी में शामिल हुए लोगों की निगाहें हेलीकॉप्टर पर रही. जानकारी के अनुसार बारात ले जाने के लिए दूल्हे के पिता ने 11 लाख रुपए खर्च किए. करीब 1 महीने तक अलग-अलग विभागों से परमिशन ली और हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन को लेने पहुंचे. उज्जैन से शाम 4 बजे हेलिकॉप्टर से दूल्हा, उसके माता-पिता, बहन-जीजाजी महिदपुर के लिए रवाना हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूल्हे के पिता गदीश माली श्रीराम मोटर बाइंडिंग, होटल अपना और तड़का बार के संचालक हैं, उनका परिवार सांवरा खेड़ी गांव में रहता है. उनके छोटे बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर की बुकिंग की. 



बेटे ने बोला क्या अलग करोगे
दूल्हे के पिता ने बताया कि उनके बड़े बेटे की शादी में भी उन्होंने सोचा था बारात हेलीकॉप्टर से लगाएंगे. लेकिन उस समय व्यवस्था नहीं हो पाई. छोटे बेटे ने शादी से पहले पूछा की पापा क्या अलग करोगे, इसके बाद घरवालों ने फैसला किया की बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाएंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग जिला प्रशासन, फायर, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य परमिशन ली. इन सभी परमिशन लेने के लिए एक महीने का समय लगा. 



गांव में बनवाया हेलीपेड 
जगदीश माली ने बताया कि शादी के लिए हमदाबाद की एक इवेंट कंपनी Aerotrance के हेलीकॉप्टर को बुक किया.  उज्जैन में सांवरा खेड़ी और महिदपुर में दो हेलिपेड बनवाए, जिन्हें बनवाने में करीब 3 लाख रुपए का खर्च आया. साथ ही हेलीकॉप्टर भेजने वाली कंपनी को  8 लाख 79 हजार रुपए पेमेंट किया. महिदपुर में हेलिकॉप्टर से बारात पहुंची तो लड़की के घर के पास बने हेलिपेड पर भीड़ लग गई. 


सुरक्षा के किए गए इंतजाम
यहां भी एक चार का गार्ड, एम्बुलेंस और दमकल की व्यवस्था की गई थी. शुक्रवार शाम को बारात पहुंची तो गांववालों ने मिलकर बारातियों का स्वागत किया गया.  हाथी-घोड़े, बैंड और 50 कार से प्रोशेसन निकाला गया.