Chhattisgarh Budget 2023: सीएम बघेल ने 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ रूपए का बजट किया पेश, 54 मिनट चला भाषण
Chhattisgarh Budget 2023 Live: छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भरोसे का बजट यानी CG बजट 2023 पेश करने जा रहे हैं. साल दर साल बढ़ रहे बजट के ग्राफ में इस बार भी बढ़ सकता है. इस साल चुनाव भी हैं. इस कारण इस बजट से सभी वर्ग के लोगों को उम्मीदें भी ज्यादा है.
Chhattisgarh Budget 2023 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट आज मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) 12 बजे पेश करेंगे. इस बजट से पहले उन्होंने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि ये जनता के 'भरोसे का बजट' है. इस बार के बजट को लेकर प्रदेश की जनता को काफी उम्मीद है. बजट आने के पहले ही विपक्ष ने तंज कसना शुरू कर दिया है. सदन और बजट से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें zeempcg.com के साथ. हम यहां आपको देंगे हर अपडेट सबसे पहले
नवीनतम अद्यतन
Chhattisgarh Budget Live Blog: 97 नवीन न्यायालयों की स्थापना के लिए 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान किया गया.
झीरम में भी स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना की जाएगी.
Chhattisgarh Budget Live: मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान
Chhattisgarh Budget Live : 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ रूपए का बजट हुआ पेश. 54 मिनट सीएम भूपेश बघेल ने पढ़ा बजट का भाषण.
Bhupesh Baghel On CG Budget Live : ग्रामीण मार्गों के निर्माण के लिए (नाबार्ड से) 150 करोड़ का प्रावधान किया गया.
खारुन नदी पर रिवर फ्रंट के लिए किया गया 10 करोड़ रूपए का प्रावधान.
राम वन गमन पथ के लिए 2 करोड़ का प्रावधान किया गया. रायपुर के शारदा चौक से तात्यापारा तक सड़क चौड़ी करण में लिए 10 करोड़ का प्रावधान.
CG Live Budget: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में 43% की वृद्धि की गई. इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए 38 करोड़ का प्रावधान किया गया.
50 रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का किया गया प्रावधान. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुंचमार्ग निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान किया गया.
CG Budget Live News: डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया.
मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 6800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया.
CG Budget Live News: राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान किया गया.
सात नवीन तहसीलों के गठन का किया गया एलान.
डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया.
मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया
Chhattisgarh Budget Live: नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की घोषणा की गई. कुनकुरी में एडवेंचर स्पोर्ट सेंटर की घोषणा की गई और छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
Chhattisgarh Live News Budget: कोटा में पढ़ने जाने वाले छात्रों के लिए सरकार करेगी हॉस्टल की व्यवस्था. इसके लिए कोटा में राज्य सरकार द्वारा हॉस्टल बनाया जाएगा.
Budget CG Live: रायपुर में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन आकादमी की होगी स्थापना
CG Budget 2023: प्राथमिक और उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ रूपए
बैकुंठपुर और कोरबा में होगा हवाई पट्टी का विकास
भोजन सहाय की राशि 700 से बढ़ाकर 1200 रूपए की गई
Chattisgarh Live Budget 2023: मनेंद्रगढ़, गीदम और कबीरधाम में बनाए जाएंगे चिकित्सा महाविद्यालय- भूपेश बघेल
प्रदेश में खुलेंगे 4 नए मेडिकल कॅालेज- भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ जन निवास योजना की घोषणा- भूपेश बघेल
जंगल सफारी उन्नयन के लिए 11 करोड़ रूपए का प्रावधान- भूपेश बघेल
राजस्व भूमि का पुन: सर्वेक्षण रडार के जरिए 7 करोड़ का प्रावधान- भूपेश बघेल
कौशल्या समृद्धि योजना की होगी शुरूआत- भूपेश बघेल
सीएम बाल उदय योजना की होगी शुरूआत - भूपेश बघेल
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 3 करोड़ रूपए - भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी सम्मान परब योजना की शुरूआत- भूपेश बघेल
कबीर धाम में नए जंगल सफारी के लिए दिए जाएंगे 2 करोड़ - भूपेश बघेल
Chhattisgarh Budget Live Update:
कन्या विवाह योजना की सहायता राशि 50 हजार रूपए की गई - भूपेश बघेल
होमगार्ड के जवानों के मानदेय में 6300 से 6500 रूपए तक बढ़ोत्तरी - भूपेश बघेल
मितानिन को 2200 रूपए अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा- भूपेश बघेल
शहरी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी- भूपेश बघेल
ग्राम कोटेदारों का मानदेय 6000 रूपए तक बढ़ाया जाएगा- भूपेश बघेल
नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी- भूपेश बघेल
जांजगीर में खोला जाएगा मेडिकल कॅालेज- भूपेश बघेल
CG Live News: ग्राम पटेलों को दिए जाएंगे प्रतिमाह 6 हजार रूपए- भूपेश बघेल
Budget Live: आंगनवाड़ी सेविकाओं को अब मिलेगा 5000 रूपए प्रतिमाह मानदेय- भूपेश बघेल
Chhattisgarh News: होमगार्ड के जवानों के मानदेय में 6300 से 6500 रूपए तक बढ़ोत्तरी - भूपेश बघेल
Chhattisgarh News: कन्या विवाह योजना की सहायता राशि 50 हजार रूपए की गई - भूपेश बघेल
CG Budget: आंगनवाड़ी सेविकाओं को अब मिलेगा 5000 रूपए प्रतिमाह मानदेय- भूपेश बघेल
Budget Live : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार रूपए का प्रतिमाह मानदेय- भूपेश बघेल
CG Budget 2023: शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता- भूपेश बघेल. सरकार 2500 रूपए देगी भत्ता
Chhattisgarh Budget Live : प्रदेश में न्याय योजना की हुई शुरूआत - भूपेश बघेल
Budget Live Chhattisgarh : बजट भाषण के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. सीएम ने प्रदेश की जनता को दिया धन्यवाद.
CM Bhupesh Baghel: सदन में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, उनके साथ विधायकों और मंत्रियों ने ली एंट्री.
Chhattisgarh Budget 2023 Live: छत्तीसगढ़ की संस्कृति को ध्यान में रखकर बनाया गया है बजट बैग , बजट बैग में उकेरा गया है छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र.
Chhattisgarh Budget Live Blog: बजट को सीएम भूपेश बघेल ने दिया अंतिम रूप. थोड़ी देर में सदन में पहुंचेंगे सीएम
Chhattisgarh Budget Live Blog: छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट 2023 के ब्रिफकेस के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. शहरी गोठान में निर्मित गोबर पेंट से छत्तीसगढ़ी कला में छत्तीसगढ महतारी एवं कामधेनु का भित्तिचित्र. भित्तिचित्र छत्तीसगढ़ के शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया. ब्रिफकेश के दूसरी तरफ मां कामधेनु की छवि अंकित
Chhattisgarh Budget Live: 2001 में पेश हुआ था पहला बजट
मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार का पहला बजट 2001 में पेश किया था. राज्य का पहला बजट वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव ने करीब 1300 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.CG Budget 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश करने के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं. सीएम भूपेश बघेल गोबर से बना बैग लेकर पहुंचे हैं विधानसभा.
Chhattisgarh Budget Live: विधानसभा के लिए घर से निकले सीएम भूपेश बघेल
Chhattisgarh Budget 2023 Live Update: भाजपा के सदस्यों ने आरोप लगाया कि आवास बनने के पहले ही भुगतान कर दिया गया है. शोर शराबा देख विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कोई डिस्टर्ब न करें अन्यथा वे कार्यवाही स्थगित कर देंगे.
Chhattisgarh Budget 2023 Live: प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे पर सदन में हंगामा. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों ने किया वॉकआउट. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत नगरीय निकाय द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का मामला उठाया. उन्होंने पूछा कि 2020 मार्च से 2023 तक प्रधानमंत्री आवास के लिए कितने आवासों का लक्ष्य नगरीय निकायों को मिला था? मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नगरीय निकाय हेतु वर्ष वार लक्ष्य का निर्धारण नहीं किया गया है. विपक्ष के सदस्यों ने इस मुद्दे पर मंत्री को घेरा. मंत्री ने कहा कि विपक्षी सदस्य उत्तर सुनना ही नहीं चाहते है.
Chhattisgarh Budget 2023 Live: छत्तीसगढ़ के बजट में इस बार अनियमित कर्मचारियों को मिल सकता है नियमितीकरण का तोहफा. इसके अलावा हो सकता है बेरोजगारी भत्ते का एलान.
Chhattisgarh Budget Live News: आज छत्तीसगढ़ में बजट पेश होने जा रहा है. बजट पेश करने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है. सीएम भूपेश बघेल मे ट्वीट कर कहा. सो किया जो कहेंगे, सो करेंगे. मिलकर अपना “नवा छत्तीसगढ़” गढ़ेंगे.
Chhattisgarh Budget Live 2023: रायपुर विधानसभा ब्रेकिंग- प्रश्नकाल के साथ ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू
Chhattisgarh Budget Live 2023: सीएम भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस पर 2500 रुपए भत्ता देने का ऐलान किया था. आज बजट में इस राशि का प्रावधान किया जा सकता है.
Chhattisgarh Budget Live Blog: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की सरकार पहली बार ई बजट पेश करेगी. हाल ही में मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने भी ई बजट पेश किया था.
Chhattisgarh Budget 2023 Live: छत्तीसगढ़ में बजट से पहले आम आदमी पार्टी ने रायपुर में शक्ति प्रदर्शन किया था. सभा में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपना दम दिखाया और जनता को फ्री वादे से रिझाने की कोशिश की.
Budget 2023 Raipur Live: बजट से हर वर्ग को उम्मीदें हैं. कर्मचारी, किसान, महिला, व्यापारी, युवा हर वर्ग उम्मीद लगाए बैठा है कि इस साल बजट में सभी वर्गों की उम्मीदें पूरी होंगी. एक तरफ जहां रोजगार बढ़ाने की मांग उठ रही है. महिला सुरक्षा को लेकर भी बेहतर कदम उठाने की मांग की जा रही है. अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. शासकीय कर्मचारी डीए, एचआरए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. साल चुनावी है और सरकार का यह अंतिम बजट है, तो उम्मीदें ज्यादा ही होंगी.
Chhattisgarh Budget Live 2023: CM भूपेश बघेल ने कहा था.. 'सोमवार को पेश होने वाला बजट भरोसे का बजट है. वही भरोसा जो आपने हम पर जताया. यह बजट उस भरोसे का बजट है, जिसने छत्तीसगढ़ को नवा छत्तीसगढ़ बनने का संबल दिया. वही भरोसा है जो आपने हमारी सरकार, हमारे घोषणा पत्र पर, हमारी कार्यशैली पर और हमारी जन कल्याणकारी सोच पर जताया है'.
Chhattisgarh Budget 2023 Live: छत्तीसगढ़ का बजट सीएम भूपेश बघेल ही पेश करेंगे. उनके ही पास वित्त मंत्रालय का कार्यभार है. सीएम के साथ वित्त मंत्री होने की वजह से लोगों की उम्मीदें उनसे और ज्यादा रहती हैं
Chhattisgarh Budget Update: रविवार देर शाम सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को संबोधित कर इसे 'भरोसे का बजट' नाम दिया. उन्होंने कहा कि हमारा राज्य देश को रास्ता दिखा रहा है, जिससे प्रदेश को लेकर लोगों का नजरिया बदला है.
Chhattisgarh Budget Live: बताया जा रहा है कि इस चुनावी साल में बजट एक लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है.