मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ( Kamal Nath) के सर्जिकल स्ट्राइक( surgical strike) पर दिए बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. अब केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ( Thawar Chand Gehlot) ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सेना पर शंका करना बेहद निंदनीय है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री का कमलनाथ पर निशाना
मंदसौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक दो बार की गई है. एक बार थल सेना से की गई और एक बार आकाश से. दोनों ही बार जवानों ने सफलता के साथ दुश्मनों को ढेर किया है. भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान दुखी है, लेकिन यहां पर कुछ लोग हैं जो सेना पर सवाल उठाते हैं. यह निंदनीय है. इसके वीडियो फुटेज भी एक बार नहीं 10 बार आ गए हैं, लेकिन इसके बावजूद इसका दुष्प्रचार करने का जो षड्यंत्र कांग्रेस ने किया है, यह ठीक नहीं है.


कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए थे सवाल
आपको बता दें कि छिंदवाड़ा दौरे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा था कि क्या किसी ने कोई फोटो देखी है, किसी ने कोई आंकड़े देखें, कितने लोग मारे गए, कितनी इमारतें गिराई गईं,  कितने आतंकवादी मारे गए? इन सबका ना कोई आंकड़ा है, ना फोटो है, केवल मीडिया में इसका शोर है.


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था, "मैंने तो यह कहा है कि जनता को जानकारी देने में कोई संकोच या शर्म क्यों आनी चाहिए? हमारी आर्मी और एयरफोर्स कोई फेक काम नहीं करती हैं. लेकिन सरकार को पूरी जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इंदिरा जी ने जब 90,000 पाकिस्तानी जवानों को सरेंडर कराया था, तब पूरे देश ने देखा था, ऐसे ही मोदी सरकार को भी दिखाना चाहिए. हमे अपनी सेना पर गर्व है."


ये भी पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक पर कमलनाथ ने उठाया का सवाल, एक तीर से दो शिकार?