शिवराज सिंह चौहान के मूर्ति विवाद और योजनाओं को लेकर दिए बयान पर सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है.
Trending Photos
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश की सियासत में मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. शिवराज सिंह चौहान के छत्रपति शिवाजी मूर्ति विवाद और योजनाओं को लेकर दिए बयान पर सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शिवराज जी अभी एक मूर्ति के विवाद में छिंदवाड़ा आए थे, इस दौरान उन्होंने बड़ी बातें की, वो मुंह बहुत चलाते हैं, पर झूठ बोलने के लिए.
‘झूठ बोलते हैं शिवराज सिंह चौहान’
छिंदवाड़ा दौरे पर आए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने योजनाओं को लेकर पूर्व सीएम को घेरते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान यहां बोलकर गए थे कि माचागोरा बांध मैंने बनवाया था. लेकिन इसका शिलान्यास दिग्विजय सिंह और मैंने किया था. सबूत है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति दी थी. इसके सब कागज हैं, इसका रिकॉर्ड है. लेकिन शिवराज जी यहां अपनी कलाकारी करके गए हैं. सीएम कमलनाथ ने कहा कि मुझे इसका दुख है कि शिवराज जी झूठ बोलने की अपनी पुरानी आदत से बाज नहीं आए हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर बोले मुख्यमंत्री कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या किसी ने कोई फोटो देखी है, किसी ने कोई आंकड़े देखें, कितने लोग मारे गए, कितनी इमारतें गिराई गईं, कितने आतंकवादी मारे गए? इन सबका ना कोई आंकड़ा है, ना फोटो है, केवल मीडिया में इसका शोर है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "मैंने तो यह कहा है कि जनता को जानकारी देने में कोई संकोच या शर्म क्यों आनी चाहिए? हमारी आर्मी और एयरफोर्स कोई फेक काम नहीं करती हैं. लेकिन सरकार को पूरी जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इंदिरा जी ने जब 90,000 पाकिस्तानी जवानों को सरेंडर कराया था, तब पूरे देश ने देखा था, ऐसे ही मोदी सरकार को भी दिखाना चाहिए. हमे अपनी सेना पर गर्व है."