रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्रेमी-प्रेमिका की शादी में थाने में हुई. यह प्रेमी शादी से इनकार कर रहा था, लेकिन हर महीने प्रेमिका से मिलने उसके घर आता था. 3 दिन पहले भी वो ऐसा ही करने प्रेमिका के घर तक आया, लेकिन इस बार प्रेमिका को अपने घर लेकर गया. प्यार, शादी और विदाई का यह मामला पूरी तरह से रोचक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस दोस्त के साथ रात को घूमने निकली नाबालिग, उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर दिया गैंगरेप


थाने पहुंचा मामला 
मामला रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र का है के सुमाली गांव का है. स्वार इलाके के गद्दीनगली गांव निवासी प्रेम सिंह का प्रेम-प्रसंग सुमाली गांव की लड़की से चल रहा था. वो अक्सर अपनी उससे मिलने यहां आया करता था. 3 दिन पहले भी वो जब अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तो प्रेमिका के घरवालों ने उस पर शादी के लिए दबाव डाला. जब प्रेमी ने इससे इनकार किया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया.


पुलिस ने कराई थाने में शादी
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अजीमनगर में लड़की की ओर से शिकायत मिली थी कि प्रेमी उससे शादी नहीं कर रहा. शिकायत के बाद लड़के को पुलिस ने थाने में बुलवाया. लकड़ी पक्ष और लड़के पक्ष को भी बुलाया गया. काफी देर की मान-मनौव्वल के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में ही शादी का फैसला किया और वहीं फेरे भी हो गए.


ये भी पढ़ें-


बीजेपी नेता की मांगः जल्द बनाया जाए लव जेहाद पर कानून, कांग्रेस तो विरोध करती रहेगी
नर्स बनकर MY हॉस्पिटल में घुसी, बच्चा चुराया और चलती बनी, वाकया CCTV में कैद
जो भिखारी निकला था डीएसपी का बैचमेट, उसका चल रहा इलाज, मदद के लिए और साथी आए साथ