भोपालः मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. मध्य प्रदेश के कई और मंत्री भी इससे पहले  कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक शामिल हैं. हालांकि वो स्वस्थ हो चुके हैं. वन मंत्री विजय शाह 11 सितंबर, शुक्रवार को 60 हजार रुपये में मंच पर ही शेविंग और कटिंग करवाई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट मंत्री विजय शाह कुछ दिनों पहले गुलाईमाल दौरे पर थे. इस दौरान युवक ने खुद का काम कर आत्मनिर्भर बनने की उनसे गुहार लगाई थी. मत्री ने जब उससे पूछा कि क्या काम कर लेते हो, तो युवक ने कहा कि कटिंग-शेविंग अच्छे से कर लेता हूं और सैलून खोलना चाहता हूं. इसके बाद उन्होंने मंच पर उस युवक को बुलाकर कटिंग-शेविंग करवाई. इसके एवज में उन्होंने युवक को मदद स्वरूप 60 हजार रुपए दिए थे. 


कमलनाथ की चेतावनी- BJP का बिल्ला जेब में लेकर न घूमे अधिकारी, चुनाव के बाद वर्दी कहां जाएगी


विजय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी 
मध्य प्रदेश में खंडवा के रहने वाले विजय शाह हरसूद के विधायक हैं. वे वर्तमान में प्रदेश की शिवराज सरकार में वन मंत्री के पद पर आसीन हैं. रविवार को विजय शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए है उन सभी से अुनरोध है कि अपना टेस्ट अवश्य करा लें. साथ ही कहा मैं डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इंदौर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती हो रहा हूं एवं बहूत जल्द ही स्वस्थ होकर पुनः आप सभी के बीच लौटूंगा.



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हो चुके है संक्रमित
मध्य प्रदेश में वन मंत्री विजय शाह के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी संक्रमित हो चुके हैं. अब तक प्रदेश के कुल 8 राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य संक्रमित मंत्री कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके है. विजय शाह को उनकी रिपोर्ट आने के बाद इंदौर के अपोलो अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.     


1. मुख्यमंत्री - शिवराज सिंह चौहान
2.  सहकारिता मंत्री - अरविंद सिंह भदौरिया
3. जल संसाधन मंत्री - तुलसी सिलावट
4. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री - रामखेलावन पटेल
5. चिकित्सा शिक्षा मंत्री- विश्वास सारंग
6. उच्च शिक्षा मंत्री- मोहन यादव
7. लोक निर्माण मंत्री - गोपाल भार्गव
8. स्वास्थ्य मंत्री - प्रभुराम चौधरी
9. वन मंत्री - विजय शाह


WATCH LIVE TV