आईजी हो, या डीआईजी हो, अपनी वर्दी की इज्जत करिए नहीं तो, इस उपचुनाव के बाद आपकी वर्दी कहां जाएगी आप खुद समझ कर रखिएगा. बिल्ला जेब में लेकर न घूमे
Trending Photos
इंदौरः मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले प्रचार-प्रसार का दौर तेज हो गया है. रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर की विधानसभा सीट सांवेर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमें सांवेर की जनता पर पूरा भरोसा है कि वो इस विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस को ही चुनेगी. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी सख्त चेतावानी दी. कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के समर्थन में काम कर रहे अधिकारियों को अपनी वर्दी की इज्जत करना चाहिए.
उपचुनाव के बाद वर्दी कहां जाएगी आप खुद समझ कर रखिएगा
कमलनाथ सभा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से काफी नाराज दिखे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा के समर्थन में काम कर रहे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि उपचुनाव के नतीजों के बाद सरकार कुछ और होगी. उन्होंने कहा कि आईजी हो, या डीआईजी हो, अपनी वर्दी की इज्जत करिए नहीं तो, इस उपचुनाव के बाद आपकी वर्दी कहां जाएगी आप खुद समझ कर रखिएगा.
सिंधिया के गढ़ में ‘हाथ’ को मजबूत बनाने की कवायद में कमलनाथ, जनता से नहीं कार्यकर्ताओं से करेंगे बात
बिल्ला जेब में लेकर न घूमे
अधिकारियों के काम को लेकर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा का बिल्ला जेब में लेकर अधिकारी घूमते है हम सब समझते है. हिसाब-किताब सब कुछ समझते है. उन्होंने कहा हमारे शासकीय और प्रशासकीय तंत्र को नए वातावरण की जरुरत है. पुराने तंत्र की जटिलता को बदल कर नए सिस्टम की आवश्यकता है.
कांग्रेस में टिकट पर बवाल, करैरा से प्रत्याशी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी
27 सीटों पर होने है उपचनाव
मध्य प्रदेश में इस बार 27 सीटों पर उपचुनाव होने है. जिनमें से 16 सीटें ग्वालियर-चंबल से है, तो वहीं 7 सीटें मालवा-निमाड़ क्षेत्र की है और 4 सीटें प्रदेश के शेष इलाकों से है. मालवा के इंदौर की सांवेर सीट पर पिछली बार कांग्रेस के तुलसीराम सिलावट ने जीत हासिल की थी. लेकिन मार्च में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली थी, जिस कारण इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी. कांग्रेस ने 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है तो वहीं बसपा ने भी 8 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का उतार दिया है. तारीखों का एलान भी जल्द ही संभव है.
WATCH LIVE TV