भिंडः मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते एक ग्रामीण झुलस गया. बिजली के खुले तारों पर खेत में पानी दे रहे युवक की नजर नहीं पड़ी. जिससे रविवार देर रात वह करेंट की चपेट में आ गया और झुलसने से उसकी मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस विभाग पर अभद्रता से बात करने का आरोप लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः-हिंसक हुए यहां के कुत्ते, घर के बाहर खेल रही बच्ची को नोंच डाला


फोन लगाने पर भी नहीं आया बिजली विभाग का कर्मचारी
मामला दबोह थाना क्षेत्र के सुत्तपुरा गांव से सामने आया, जहां रविवार देर रात ग्रामीण के झुलसने के बाद गांव वालों ने दबोह थाने में फोन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने उनसे अभद्रता के साथ फोन पर बात की. वहीं बिजली के लटके तारों को देखते हुए उन्होंने बिजली विभाग में भी फोन किया था, लेकिन बघेडी फीडर से कोई भी कर्मचारी वहां नहीं आया.


गुस्साए ग्रामीण दबोह टीआई को निलंबित करने की मांग पर अड़े
अपने गांव के युवक की करेंट लगने से मौत के बाद ग्रामीणों में रोष है. फोन पर हुई अभद्रता के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार सुबह थाने का घेराव कर लिया. उन्होंने लापरवाही दिखाने वाले बघेडी फीडर के कर्मचारी पर केस दर्ज करने की मांग की. साथ ही ग्रामीण दबोह टीआई के निलंबन की मांग पर भी अड़े हुए हैं.


यह भी पढ़ेंः-छात्रा को जबरन उठाकर फ्लैट में ले गया सिरफिरा युवक, कपड़े फाड़े, विरोध पर पहली मंजिल से फेंका


यह भी पढ़ेंः- 50 परिवार के गांव में एक भी 'PM आवास' नहीं, लोग कर्जदार, लेकिन सरकार से आस बरकरार...


WATCH LIVE TV