नई दिल्लीः बीजेपी को नया अध्यक्ष कब मिलेगा? इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं होती रहती हैं. लेकिन अब ताजा घटनाक्रमों से मालूम पड़ता है कि भारतीय जनता पार्टी संभवतः आने वाले महीनों में अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है कि इसी महीने पार्टी ने सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई है.
नड्डा और शाह रह सकते हैं मौजूद
मीडिया आउटलेट टीवी9 ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रक्रिया तेज होगी. पार्टी ने 22 नवंबर को सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश पदाधिकारियों समेत संगठन से जुड़े करीब 125 लोगों की बैठक बुलाई है. दावा किया जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं.
किन्हें बैठक के लिए बुलाया गया है
इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा प्रत्येक राज्य के अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और सभी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्षों को भी बुलाया गया है. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव के लिए नियुक्त राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और तीनों सह चुनाव अधिकारी के अतिरिक्त प्रदेशों में नियुक्त प्रदेश चुनाव अधिकारी और सह अधिकारियों को भी मौजूद रहने के लिए कहा गया है.
नेशनल अपील कमेटी का हुआ गठन
इसमें स्थानीय सक्रिय सदस्यता अभियान से लेकर सांगठनिक चुनाव से जुड़ी गतिविधियों के विस्तृत ब्यौरे के साथ आने के लिए कहा गया है. वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए बीजेपी संगठन चुनाव के केंद्रीय चुनाव अधिकारी के लक्ष्मण ने नेशनल अपील कमिटी भी गठित कर दी है. ये कमेटी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने का काम करेगी. इसके समक्ष चुनाव से जुड़ी गड़बड़ियों की शिकायत भी की जा सकेगी.
22 नवंबर की बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया को तेज करने की तैयारी हो सकती है. माना जा रहा है कि जनवरी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया की पूरी तैयारियां हो जाएंगी और 15 जनवरी के बाद पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है.
यह भी पढ़िएः Phalodi Satta Bazar: राजस्थान के खींवसर में RLP जीतेगी या BJP, सट्टा बाजार ने की ये भविष्यवाणी!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.