VIDEO: भोपाल की सड़कों पर निकले CM शिवराज, COVID-19 वॉरियर्स को हाथ जोड़कर कहा धन्यवाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डंपर ड्राइवर का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. पुलिस कर्मियों को भी उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया. उन्होंने बिट्टन मार्केट में फल विक्रेताओं से कहा कि कोई दिक्कत आए तो मुझे बताना.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस के बीच काम कर रहे कर्मचारियों और अफसरों की हिम्मत बढ़ाने शनिवार को खुद भोपाल की सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने राजधानी में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए की गईं व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के बिट्टन मार्केट में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया.
इस दौरान उन्होंने सड़क पर नगर निगम का एक डंपर देख उसकी ओर रुख किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डंपर ड्राइवर का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. पुलिस कर्मियों को भी उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया. उन्होंने बिट्टन मार्केट में फल विक्रेताओं से कहा कि कोई दिक्कत आए तो मुझे बताना. सीएम ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की साथ सफाईकर्मियों की तारीफ की.
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोलार रोड स्थित रानी लक्ष्मीबाई हॉस्पिटल पहुंचे. वहां उन्होंने एडवांस मेडिकल सेंटर में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की. उन्होंने भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े, डीआईजी इरशाद वली और आइसोलेशन सेंटर संचालक डॉ. उपेन्द्र कुमार थाटे से पूरी जानकारी ली.
WATCH LIVE TV