भोपाल: अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के रहने वाले हैं और किसी भी जिले की गैस एजेंसी से सिलेंडर का कनेक्शन लिए हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. आप अपने गैस बुक से आधार कार्ड का लिंक नहीं कराया है, तो सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंट में नहीं आएगा. इसलिए आप जल्द से जल्द गैस बुक से अपने आधार कार्ड को लिंक करवा लें. यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं. तो आइए हम आपको यहां बताते हैं कैसे घर बैठे गैस बुक से सिलेंडर को अपडेट करें..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपना बंगला देखने भोपाल पहुंचे सिंधिया, 18 साल बाद पूरी हुई मुराद, कमलनाथ-दिग्गी के होंगे पड़ोसी


एसएमएस के जरिए
1- इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड होना जरूरी होगा.
2- इसके बाद आपको आधार नंबर और गैस कनेक्शन को लिंक करने के लिए एसएमएस भेजना होगा.
3- इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें UID<Adhar number> (गैस एजेंसी का नंबर) पर भेज दें.
4- ऐसा करने पर आपका गैस कनेक्शन आधार के साथ के लिंक हो जाएगा और आपको मैसेज आ जाएगा.


इस ट्रेन से करिए वाराणसी से पुरी तक की यात्रा, MP में इन जगहों पर रुकेगी Train, देखें शेड्यूल


कॉल के जरिए
आप कॉल करके भी गैस कनेक्शन को आधार के साथ लिंक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको गैस कनेक्शन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18002333555 पर कॉल करना होगा. इसके अलावा आप कस्टमर केयर को भी अपना नंबर बताकर आधार कार्ड का नंबर अपडेट करवा सकते हैं.


आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी


VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी


WATCH LIVE TV-