ग्वालियर: ग्वालियर में इन दिनों बीजेपी का महा सदस्यता अभियान जारी है. इसी के चलते बीजेपी के तमाम बड़े नेता पिछले 3 दिन से यहां में डेरा डाले हुए हैं. वहीं अतिथि शिक्षकों ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और उन्हें जल्द ही नियमित करने की मांग की. सिंधिया ने भी उनसे कहा कि हमारी पार्टी  अतिथि विद्वान, अतिथि शिक्षक और अंशकालीन शिक्षकों के नियमितीकरण की तरफ ध्यान दे रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंधिया ने स्वीकारा कांग्रेस का चैलेंज, गले से उतार फेंका 'कांग्रेसी दुपट्टा'


अतिथि शिक्षकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पूछा कि आपने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो वह सड़कों पर उतर आएंगे. आप कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं, लेकिन हमारी मांगे अभी तक नहीं मानी गई हैं. हम अभी भी सड़कों पर ही हैं. 



राहुल गांधी के वादे के बाद 11 दिन नहीं 11 महीने किया इंतजार, तब छोड़ी कांग्रेस- सिंधिया


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिस सरकार ने आप से वादाखिलाफी की थी मैं उसके खिलाफ कदम उठा चुका हूं, आने वाले समय में भी उस पार्टी को सबक सिखाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अतिथि विद्वान, अतिथि शिक्षक और अंशकालीन शिक्षकों के नियमितीकरण की तरफ ध्यान दे रही है. कुछ लोगों को भर्ती कर लिया गया है जो लोग रह गए हैं जगह के अनुसार उन सब को भी जल्द ही भर्ती किया जाएगा.


WATCH LIVE TV