ग्वालियरः ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते गुरुवार को एक दिन के प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह केंद्र की मोदी सरकार से अपने गृह जिले के लिए 400 करोड़ की विकास परियोजनाएं ले आए हैं. चंबल से मुरैना और ग्वालियर के लिए पानी की योजना के लिए इस बार के बजट में 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IGNOU में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर अंतिम तारीख के बारे में


इसके अलावा ग्वालियर-शिवपुरी-चंदेरी के पर्यटन और चंदेरी के बुनकरों के लिए 75 करोड़ की योजना और महाकाल मंदिर के जीर्णोद्धार और रखरखाव के लिए 75 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी मिली है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह को धन्यवाद दिया.


किसानों के काम की खबर: गेहूं, चना, सरसों और मसूर की MSP  तय, इस दिन से शुरू होगी खरीद


ज्योतिरादित्य सिंधिया कौन हैं मैं नहीं जानताः सिंधिया
बजट से पहले सिंधिया ने चंबल और गवालियर के लिए कुछ मांगों को लेकर वित्त मंत्रालय और 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी थी. बजट में उनकी अधिकांश मांगें पूरी कर दी गई हैं. जब पत्रकारों ने सिंधिया से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव के उनको लेकर दिए बयान के बारे में पूछा तो सिंधिया ने कहा, ’’उन्होंने जो भी बोला सही थात्र भाजपा में हर कोई केवल पार्टी का कार्यकर्ता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया कौन हैं मैं नहीं जानता. मैं सिर्फ बीजेपी का कार्यकर्ता हूं.’’ 


जॉइनिंग के इंतजार में धरने पर बैठे चयनित शिक्षक, बड़े प्रदर्शन की दे रहे चेतावनी


पी मुरलीधर राव ने कहा था- सिंधिया सिर्फ अपने साथ आए लोगों के नेता नहीं हैं 
आपको बता दें कि बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव इंदौर में थे. जब पत्रकारों ने उनसे सिंधिया समर्थकों को भाजपा की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान नहीं मिलने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ''पार्टी में कई करोड़ कार्यकर्ता हैं. सबको जगह तो नहीं मिल पाती है. अब सिंधिया अपने साथ आए लोगों के नेता नहीं हैं बल्कि बीजेपी के नेता हैं. सिंधिया या उनके साथ आए लोगों में कोई असुरक्षा का भाव नहीं है. हमने अपने कई सीनियर नेताओं को पीछे करते हुए उनके साथ आए लोगों को मंत्री बनाया है.''


'PM किसान सम्मान निधि' के बजट राशि में क्यों हुई कटौती? राज्यसभा में कृषि मंत्री ने दिया जवाब


भाजपा में कोई सिंधिया गुट नहीं है: सिंधिया
सिंधिया ने कहा, ''मुरलीधर राव ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिसे गलत माना जाए. उन्‍होंने कहा कि जब पार्टी में कई लोगों का समावेश हुआ, समावेश में परिवार बढ़ता है. फिर भी सभी को जगह नहीं मिलती है. भाजपा में कोई सिंधिया गुट नहीं है. कोई दूसरा गुट नहीं है. बीजेपी में हर कोई केवल पार्टी का कार्यकर्ता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया कौन हैं मैं नहीं जानता. मैं सिर्फ बीजेपी का कार्यकर्ता हूं.''


पूर्व CM कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की सनसनीखेज हत्या, घर में देर रात तक चली थी पार्टी


दिग्विजय सिंह के साथ हंसी मजाक पर क्या बोले सिंधिया?
राज्यसभा में दिग्विजय सिंह के साथ अपने हंसी मजाक पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''राजनीति में विचारों का आदान.प्रदान होता है. विचारों में मतभेद होते हैं, लेकिन मैं उस परिवार से आया हूं जहां विचारधाराओं में मतभेद होने के बाद भी राजनीति का एक स्तर रहा है. वही स्तर मैंने 20 सालों में राजनीति में मेंटेन करने की कोशिश की है. उसी संदर्भ में हमारी चर्चा दिग्विजय सिंह जी से सदन में हुई थी. उनको जो कहना था उन्होंने कहा और मुझे जो कहना था मैंने कहा.''


WATCH LIVE TV