जॉइनिंग के इंतजार में धरने पर बैठे चयनित शिक्षक, बड़े प्रदर्शन की दे रहे चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh842625

जॉइनिंग के इंतजार में धरने पर बैठे चयनित शिक्षक, बड़े प्रदर्शन की दे रहे चेतावनी

क्षक बनने का सपना देख रहे चयनित शिक्षक आज राजधानी के नीलम पार्क पर धरने पर बैठ गए. शिक्षकों ने चेतावनी दी है, अगर जल्द ज्वाइनिंग नहीं मिली तो ये लोग एकजुट होकर भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

धरने पर बैठे चयनित शिक्षक

प्रमोद शर्मा/भोपाल: प्रदेश के लगभग 30 हजार चयनित शिक्षक सवा साल से जॉइनिंग का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षक बनने का सपना देख रहे चयनित शिक्षक आज राजधानी के नीलम पार्क पर धरने पर बैठ गए. जानकारी के मुताबिक ये शिक्षक पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे. शिक्षकों ने चेतावनी दी है, अगर जल्द ज्वाइनिंग नहीं मिली तो ये लोग एकजुट होकर भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें-20 रुपए देकर महिला ने जिला अस्पताल से इस अंदाज में चुराया बच्चा, महज 6 घंटे में ही खुल गया राज...

आपको बता दें कि सरकारी स्कूलों में साल 2013 के बाद से शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई थी. जिसके कारण प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी थी. स्कूलों को पर्याप्त शिक्षक देने के लिए शिवराज सरकार ने साल 2018 में मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की थी, जिसके नतीजे 2019 में आये.

गौरतलब है कि प्रदेश के करीब 40 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी, जबकि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 21 हजार पदों पर स्वीकृति दी गई. जिसमें 15 हजार उच्च माध्यमिक शिक्षक और 5670 माध्यमिक शिक्षक के पदों पर भर्ती होनी थी. इसके लिए 1 जनवरी 2020 से भर्ती प्रक्रिया शुरू भी की गई.

ये भी पढ़ें-पूर्व CM कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की सनसनीखेज हत्या, घर में देर रात तक चली थी पार्टी

1 जुलाई 2020 से प्रावधिक चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हुआ  जो 3 जुलाई 2020 तक चला. इसी बीच कोरोना संक्रमण के कारण इसे रोक दिया गया और अब तक शिक्षक इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. 

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि वर्ग-1 के लगभग 19 हजार, और वर्ग-2 के लगभग 10 हजार चयनित शिक्षकों जॉइनिंग की मांग को लेकर ये लोग कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन शासन की तरफ से हर बार आश्वासन दिया गया, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है.

Watch LIVE TV-

Trending news