CM शिवराज की सलामती के लिए दुआ में उठे हाथ, महाकाल मंदिर में हुआ पूजा-पाठ
मुख्यमंत्री को इलाज के लिए भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जिसके बाद महाकाल मंदिर और सिद्धिविनायक मंदिर में CM के स्वास्थ्य की कामना के लिए अथर्व शीर्ष पाठ किया जा रहा है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पूरी तरह पसार लिए हैं. यहां तक की प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पाए हैं. मुख्यमंत्री को इलाज के लिए भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जिसके बाद महाकाल मंदिर और सिद्धिविनायक मंदिर में CM के स्वास्थ्य की कामना के लिए अथर्व शीर्ष पाठ किया जा रहा है. साथ ही कोरोना महामारी से भी जल्द से जल्द निजात पाने की कामना की गई.
सिद्धि विनायक मंदिर के पंडित ने बताया कि मुख्यमंत्री के भर्ती होने के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजन किया गया. साथ ही महाकाल मंदिर प्रांगण में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में 11 पंडितों द्वारा गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ किया जा रहा है. ये पाठ मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना चलते अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में लॉकडाउन घोषित, सीमाएं भी रहेंगी सील
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक सामान्य मरीज की तरह ही हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं. मुख्यमंत्री के साथ उनके परिवार के अन्य 3 सदस्यों की भी जांच की जा रही है. बता दें कि उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी शिवराज सिंह के घर जाकर उनसे मुलाकात कर चुके है. मुख्यमंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने भी खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.
Watch LIVE TV-