इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सुप्रसिध्द श्री खजराना गणेश मंदिर में दान पेटियां खोलने का क्रम जारी है. शुक्रवार जिला प्रशासन की देख रेख में 35 दान पेटियों को खोला गया. इन पेटियों में विदेशी मुद्राएं, सोने-चांदी के जवाहरात और कई खत निकले है. पिछले तीन दिनों की गिनती में 20 लाख रुपयों की राशि खजराना गणेश मंदिर के बैंक खाते में जमा की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंडला में नक्सलियों से मुठभेड़, पुलिस ने 14-14 लाख के दो इनामी किए ढेर


कोरोना के बाद खुल रही पेटियां
बता दें कि कोरोना काल के पहले 4 जुलाई 2020 को मंदिर की दान पेटियां खोली गई थी. उस समय भी खजराना श्री गणेश समिति को लाखों रुपए इन दान पेटियों से प्राप्त हुए थे. इसी चलते करीबन 7 महीने बाद एक बार फिर दान पेटियों को खोला गया है. मंदिर प्रांगण में करीबन 35 दान पेटियां जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा लगाई गई है. इन 3 दिनों से चल रही लगातार दान पेटी में नोटों की गिनती में कुल 28 दान पेटियां खोली गई है. अभी करीबन 7 पेटियां खोलना बाकी है.


40 लोग जुटे गिनती में 
दान पेटियों से निकल रहे नोटों की गिनती के लिए जिला प्रशासन व खजराना श्री गणेश मंदिर प्रबंधन समिति के करीबन 40 लोग इस काम में लगाए गए हैं. यह गिनती लगातार 4 से 5 दिनों तक चलेगी.


अजब-गजब! चलाते हैं पान की दुकान, पोटली में छुपा रखा है दुनियाभर के 40 तरह का खजाना


निकले मन्नत के खत
वहीं दान पेटीओ में से सैकड़ों भक्तों द्वारा अपनी मनोकामना के लिए श्री गणेश के नाम से चिट्ठियां भी प्राप्त हुई हैं. जिसमें अलग-अलग मन्नतें, प्रार्थन भगवान श्री गणेश से की गई है. इन खतों में कोई अपना नया घर खरीदना चाहता है तो कोई बेटी बेटियों की मनोकामना की मांग कर रहा है. एक खत में गणेश जी से मांग की गई है कि मुझे अपने प्रेमी से ही शादी करनी है.


WATCH LIVE TV