अनूपपुर: कुछ दिनों पूर्व कोतमा से कांग्रेस विधायक के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. अब उस घटना को लेकर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने तंज कसा है. दरअसल कोतमा में सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि 'सुनने में आया है कि दो बजे रात को हमारे विधायक को कोई मार दिया बड़ा दुःख लगता है, हमको ऐसा कर्म करना ही नहीं चाहिए कि मार खाएं कहीं'.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोज सुबह या शाम खाएंगे मखाने तो शरीर में नहीं रहेगी थकान! जानिए इसके कई फायदे


'मार खाने की बात बताने लायक नहीं'
उन्होंने आगे कहा कि 'विधायक हम भी है, हमारे लिए सभी विधायक बराबर है. चाहे वो भाजपा का हो या कांग्रेस का, अगर कोई विधायक मार खाता है तो हमे बड़ा दुख लगता है. ऐसा काम करना ही नहीं चाहिए और यह काम जनप्रतिनिधि का नहीं है. हमने बड़ा गहराई से पता लगाया कि मार खाने की वजह क्या है. जिसके बाद पता चला है, पर वो बताने लायक नहीं है'.


कलेक्टर छुड़वाते है
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि 'यहां पर कुछ नेताओं के नाम नहीं लेना चाहूंगा. वह नेता विकास की बजाय सट्टा, जुआ, कबाड़ को महत्व देते है. कबाड़ वालों से कबाड़ का धंधा कराएंगे, साथ मे शराब पीने वालों को शराब का धंधा कराएंगे, और जब वह पकड़ जाएंगे तो एसपी और कलेक्टर को फोन कर छुड़वाएँगे. इससे कोई विकास नहीं होता है'.


यूथ कांग्रेस चुनाव का हाल देखिए, BJP कार्यकर्ता को बना दिया विधानसभा का जनरल सेक्रेटरी


कोतमा विधायक को मारा था
बता दें कि अनूपपुर जिले की कोतमा सीट से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ पर बीते हफ्ते जानलेवा हमला हुआ था. जब वह ड्राइविंग कर रहे थे इसी दौरान किसी अज्ञात शख्स ने पीछे से उनका गला दबाने की कोशिश और मारपीट की थी.    


WATCH LIVE TV