यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर भाजपा प्रवक्ता जमा खान ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस का पूरा चुनाव वंशवाद की भेंट चढ़ गया.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर बवाल मच गया है. खुद कांग्रेसी ही इस चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं. दरअसल 6 माह पहले पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले हर्षित सिंघल को कांग्रेस ने विधानसभा का जनरल सेकेट्री बना दिया है. इसको लेकर खुद हर्षित हैरान हैं. उन्होंने इसे हास्यास्पद बताया है.
भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बना रहा Reliance, जानें क्या होगी इसकी खासियत
पूरे चुनाव में धाधंली
हर्षित सिंघल का कहना हैं उन्हें बिना चुनाव लड़े ही कांग्रेस पार्टी ने जबलपुर उत्तर विधानसभा से जनरल सेकेट्री बना दिया. जबकि वह बहुत पहले भाजपा जॉइन कर चुके हैं. उन्होंने यूथ कांग्रेस इलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि पूरे इस चुनाव में खूब धांधली हुई है. भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस अपनी कार्यकारणी में शामिल कर रही है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस को ढूढ़ने से भी कार्यकर्ता नहीं मिल रहे हैं.
भाजपा ने ली चुटकी
यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर भाजपा प्रवक्ता जमा खान ने कांग्रेस पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस का पूरा चुनाव वंशवाद की भेंट चढ़ गया. इसमें भारी फर्जीवाड़ा हुआ है. जो कार्यकर्ता बीजेपी में हैं, कई माह पहले कांग्रेस छोड़ चुके हैं और उपचुनाव में जिन्होंने बीजेपी के लिए काम किया, यूथ कांग्रेस का चुनाव नहीं लड़ा, उसे भी कांग्रेस ने महामंत्री बना दिया.?
SSC CHSL के 4726 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख फिर बढ़ी, अब 26 दिसंबर तक करें अप्लाई
ऐसे नाम तत्काल हटाए
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव प्रत्याशी विवेक त्रिपाठी कहना हैं कि ऐसे लोग जो पार्टी छोड़ कर चले गए हैं, जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ा, उनके नाम किन कारणों से वोटिंग और कैंडिडेट लिस्ट में जुड़े इसके लिए हम संबंधित अथॉरिटी को लिखेंगे. ऐसे नामों को तत्काल लिस्ट से हटाने के लिए कहेंगे.
WATCH LIVE TV