नाबालिग को लेकर भागा वेटर, जेब खाली थी तो नहीं पकड़ पाया ट्रेन, ग्रामीणों ने पकड़कर कर दिया ये हाल
शादी में वेटर का काम करने वाला एक युवक नाबालिग बालिका को लेकर भागा. पैसे खत्म होने पर वो ट्रेन नहीं पकड़ पाया. इसके बाद वो अपने दोस्त के घर गया और वहां से उसे नाबालिग के परिजनों ने पकड़ लिया. उसके बाद क्या हुआ. पढ़िए पूरी खबर....
उज्जैन: नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाना एक युवक को महंगा पड़ गया. लोगों ने उसे पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी. पकड़ने के बाद युवक को बिजली के पोल से बांधा गया. इसके बाद बच्ची के परिजनों और ग्रामीणों ने उससे उसका नाम, पता पूछा और खूब पिटाई की. बाद में पुलिस आई और उसे थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
पैसे खत्म होने से फेल हुआ प्लान
पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वो शादी-विवाह में वेटर का काम करता है. नाबालिग को लेकर भागने के बाद उसके पैसे खत्म हो गए थे. इस वजह से वो शहर से बाहर नहीं जा सका. रात रेलवे स्टेशन पर गुजारने के बाद वो नाबालिग बच्ची को लेकर अपने उस दोस्त के घर गया, जो झुग्गी-झोपड़ी में रहता था. इसी जगह उसे बच्ची के परिजनों ने आरोपी को दबोच लिया और बाद में युवक की जमकर पिटाई कर डाली.
बीते दिन दर्ज हुआ था मामला
नीलगंगा थाना प्रभारी ने बताया कि शानिवार को थाना नीलगंगा में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें बताया गया था कि एक युवक उनकी नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है. युवक के पकड़े जाने के बाद रविवार को दोनों को ही न्यायालय के समझ पेश किया गया. न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बना रहा Reliance, जानें क्या होगी इसकी खासियत
ये भी पढ़ें: MP में झोलाछाप डॉक्टर भी खोल सकेंगे क्लीनिक; कांग्रेस बोली- दिया जा रहा मारने का लाइसेंस
WATCH LIVE TV