उज्जैनः मध्य प्रदेश के उज्जैन में बड़े भाई की आत्महत्या करने से छोटा भाई इस कदर आहत हो गया कि उसने फेसबुक पर अपना सुसाइड नोट पोस्ट किया, और बड़े भाई की ही तरह शिप्रा नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली. दो दिन पहले ही मृतक पीयूष चौहान के बड़ें भाई और मेडिकल व्यवसायी प्रवीण चौहान ने कर्ज से परेशान होकर शिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः- Facebook फ्रेंड से शादी करने 750 किमी दूर पहुंच गई तीन बच्चों की मां, फिर क्या हुआ..


फेसबुक पर शेयर किया भाई का 7 पेज का सुसाइड नोट
बड़े भाई के आत्महत्या के बाद छोटा भाई गम में था, जिससे उसे परेशानी हो रही थी. और आज सोमवार को उसने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "भैया मैं उस राख के ढेर में तुझे ढूंढ़ रहा था, पर तू मुझे मिला नहीं, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है अब क्या करना है, तू मेको बता दे यार अब क्या करना है, मैं तुझसे पूछने आ रहा हूं." इस भावुक मैसेज को बड़े भाई के 7 पेज के सुसाइड नोट के साथ शेयर कर छोटे भाई ने भी शिप्रा नदी के नरसिंह घाट से कूदकर जान दे दी.


ये भी पढ़ेंः- सावधान! सस्ते मोबाइल के चक्कर में कहीं आप भी न हो जाएं ठगी के शिकार


कर्जदारों ने किया था परेशान
अपने बड़े भाई के तीसरे के कार्यक्रम के लिए फूल लेने का बोलकर बाजार गया था. इसके बाद ही उसने अपने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर शिप्रा में छलांग लगा दी. मामले की जांच कर रहे महाकाल थाना इंचार्ज अरविंद तोमर ने बताया कि परिवार ने कर्जदारों पर रुपये के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि बड़े भाई प्रवीण ने अपने सुसाइड नोट में कर्जदारों के नाम लिखें हैं जिसके आधार पर जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः- रेप के वो 6 मामले जिन्होंने दहला दिया था देश को, मजबूर हो सरकार को बदलने पड़े थे कानून


कुंडली में लिखा था आत्महत्या का योग
महाकाल थाना पुलिस ने आगे मामले में जांच की तो पता चला कि बड़े भाई प्रवीण ने मौत से पहले ही अपनी एक कुंडली बनाई थी, जिसमें आत्महत्या से संबंधित योग के बारे में लिखा गया था. प्रवीण ने जो कुंडली बनाई थी उसमें लिखा था 'जातक कितना भी प्रयास कर ले हर कंडीशन में आत्महत्या का योग ही बन रहा है.' पुलिस इन सभी आधारों पर आगे मामले की जांच कर रही है. 


WATCH LIVE TV