Madhya Pradesh News:  मध्य प्रदेक के मुरैना में एक अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट की खबर है. विस्फोट इतना बड़ा था कि जिस मकान में पटाखों का गोदाम था वह पूरा ढह गया. जानकारी के मुताबिक हादसे में 2 बच्चों सहित 4 की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि मलबे में अभी और लोग दबे हो सकते हैं. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना मुरैना जिले के बानमौर कस्बे में जैतपुर रोड की है. बताया जा रहा है कि गोदाम रिहायशी इलाके में स्थित था. गोदाम में विस्फोट होते ही अफरातफरी मच गई.  विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंच गईं और स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश में जुट गई. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस मकान में पटाखों का गोदाम था उसी में कुछ किराएदार भी रहते थे. प्रशासन की टीम इस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का ब्योरा जुटा रही है. 


जबलपुर में दुकान में लगी आग
वहीं जबलपुर की एक दुकान में भी आग लगने की जानकारी मिली है. जबलपुर के अग्निशमन अधीक्षक, राजेंद्र पटेल के मुताबकि, 'मौके पर 10 फायर टेंडर मौजूद हैं. लगभग 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया है. आसपास की दुकानों और मकानों को सुरक्षित कर लिया है. किसी के हताहत होने की आशंका नहीं है.' 



(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)