Maharashtra Bus Accident: बुलढाणा में बस के अंदर कैसे जिंदा जल गए 26 यात्री? हादसे में बचे यात्री ने सुनाई खौफनाक आपबीती
Buldhana Bus Fire: हादसे का शिकार हुई बस के मालिक का कहना है कि उसकी जानकारी के मुताबिक बस पर 27 पैसेंजर सवार थे. इस बीच हादसे में जीवित बचे एक शख्स ने दुर्घटना की आपबीती सुनाई है.
Maharashtra Buldhana Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात हुई बस दुर्घटना (Buldhana Bus Fire) में जीवित बचे एक यात्री ने बताया कि उसने और कुछ अन्य यात्रियों ने खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई. इस शख्स ने भयावाह हादसे के दौरान जो मंजर देखा उसकी जानकारी साझा की है. वहीं स्थानीय पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस में आग लगने से 26 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई. बस में कुल 33 यात्री सवार थे. पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे बस डिवाइडर से टकरा गई और इसमें आग लग गई.
कैसे हुआ हादसा?
हादसे में जीवित बचे व्यक्ति ने कहा, ‘बस का एक टायर फट गया और गाड़ी में तुरंत आग लग गई. देखते ही देखते आग फैल गई. मैं और मेरे बगल में बैठा एक यात्री पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर जान बचाने में सफल रहे.’ जीवित बचे व्यक्ति ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस और दमकल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची.
बुलढाणा बस हादसे में जीवित बचे योगेश रामदास गवई ने कहा,'मैं नागपुर से औरंगाबाद के लिए विदर्भ ट्रैवल्स की बस में चढ़ा था. समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई. बस में धमाका होने के तुरंत बाद 3-4 लोग खिड़की तोड़कर भाग निकले.
मदद के लिए नहीं रुके लोग
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि चार से पांच यात्री बस की एक खिड़की तोड़कर निकलने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा, ‘लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर सका. जो लोग बाद में बस से निकल सके उन्होंने बताया कि उन्होंने राजमार्ग पर दूसरे वाहनों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका. पिंपलखुटा में इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं होती हैं. मदद की गुहार लगने पर जब हम वहां गए तो हमने भयानक मंजर देखा.’
कुछ जानें बचाई जा सकती थीं
कुछ अन्य स्थानीय लोगों ने कहा, ‘अंदर मौजूद यात्री खिड़कियां तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. हमने लोगों को जिंदा जलते देखा...आग इतनी भीषण थी कि हम कुछ नहीं कर सके. अगर राजमार्ग से गुजर रहे वाहन समय रहते मदद के लिए रुकते तो और यात्रियों की जान बचाई जा सकती थी.'
बस मालिक का बयान
महाराष्ट्र के बुलढाणा में हादसे का शिकार हुई बस के मालिक वीरेंद्र दरना ने कहा कि उन्होंने जनवरी 2020 में ये बस खरीदी थी. मार्च में लॉकडाउन की वजह से बस एक साल खड़ी रही. बस की सर्विस हुई थी. वो एकदम ठीक थी. ड्राइवर दानिश ड्राइविंग में अनुभवी था. बस में ज्वलनशील वस्तुएं होने के कारण बस में आग लग गई होगी.
(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी भाषा)