Aaj Ka Itihas: 18 नवंबर के इतिहास पर गौर करें तो भारतीयों को इस दिन गर्व करने का मौका दिया था हरियाणा के सोनीपत से ताल्लुक रखने वाली मानुषी छिल्लर ने. उन्होंने इसी दिन मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
Trending Photos
हर राज्य और देश के लिए 18 नवंबर का दिन अलग-अलग कारणों से याद किया जाता है. जैसे अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने 2013 में इसी दिन मंगल पर यान भेजा था. संयुक्त राष्ट्र ने 1994 में फिलिस्तीनियों को थोड़े अधिकार दिए. पटना में 1948 में इसी दिन नारायणी नाम का स्टीमर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. बताते हैं करीब 500 लोगों की मौत हो गई थी. उधर, पिंक सिटी जयपुर के लोगों के लिए यह दिन बेहद खास है. इसी दिन 1727 में महाराजा जय सिंह द्वितीय ने जयपुर सिटी की स्थापना की थी. कम लोगों को पता होगा कि शहर के वास्तुकार बंगाल के विद्यासागर चक्रवर्ती थे. इसी दिन हरियाणा की एक सुंदरी ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. नाम तो आपको याद ही होगा.
Orange is definitely the new black! pic.twitter.com/dp3CzveDFz
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) July 15, 2024
मानुषी छिल्लर बनीं मिस वर्ल्ड
वो तारीख थी 18 नवंबर 2017 और भारत की मानुषी छिल्लर ने देश को एक बार फिर गौरव का मौका दिया. 17 साल बाद सोनीपत की मानुषी ने यह खिताब देश को फिर दिलाया. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
आज ही मोरक्को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. 1963 में आज ही के दिन पुश-बटन फोन शुरू हुए. हां, पहली बार पेनसिल्वेनिया में कस्टमर्स के लिए टच टोन डायलिंग के साथ पुश-बटन फोन इस्तेमाल हुआ था.
1727 : महाराजा जय सिंह द्वितीय ने जयपुर शहर की स्थापना की। बंगाल के विद्यासागर चक्रवर्ती इस शहर के वास्तुकार थे.
1772: पेशवा माधव राव प्रथम का निधन और उनके स्थान पर उनके छोटे भाई नारायण राव ने राजगद्दी संभाली.
1918: उत्तरपूर्वी यूरोपीय देश लातविया ने रूस से स्वतंत्रता की घोषणा की.
1927: डिज्नी ने एनिमेटेड फिल्मों की सीरीज पर काम करना शुरू किया.
1959: विमानवाहक पोत एचएमएस हर्मुज़ को ब्रिटिश रॉयल नेवी में शामिल किया गया, जिसे 1984 में सेवामुक्त करके भारत को बेच दिया गया. 1987 में इसे आईएनएस विराट के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया, जहां इसने 30 साल तक अपनी सेवाएं दीं.
1976: स्पेन की संसद ने 37 बरस की तानाशाही के बाद देश में लोकतंत्र की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
1978: दक्षिण अफ्रीका के गुयाना में एक धार्मिक समुदाय पीपुल्स टैंपल क्रिश्चियन चर्च के सदस्यों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली. शीतल पेय में जहर डालकर पीने से 900 से ज्यादा लोगों की मौत. इनमें 276 बच्चे थे.
1994: फलस्तीनियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को संयुक्त राष्ट्र ने मान्यता प्रदान की.
2008: केन्द्र सरकार ने वैश्विक आर्थिक मंदी से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए आधारभूत ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में 50,000 करोड़ रुपये देने का निर्णय किया.
2013: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यान भेजा.
2017: भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता.
2022: निजी कंपनी द्वारा बनाए गए भारत के पहले रॉकेट विक्रम-एस को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया.