Maharashtra: दादा को अनुभव है शाम और सुबह भी लेने का... जब शिंदे ने ले ली अजित पवार की चुटकी
Maharashtra Deputy CM: महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा खत्म हो गया है और महायुति सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Maharashtra Deputy CM: महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा खत्म हो गया है और महायुति सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. महायुति ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसमें शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, एनसीपी प्रमुख अजित पवार और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार गठन को लेकर सभी मसले सुलझ गए. लेकिन डिप्टी सीएम पर अब भी कुछ तय नहीं हो सका है. आइये आपको बताते हैं महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब डिप्टी सीएम पर सवाल किए गए तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने क्या जवाब दिया?
डिप्टी सीएम पर सवाल, छा गया मजाकिया माहौल
महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद महायुति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एकनाथ शिंदे ने पिछली महायुति सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को भी धन्यवाद कहा. जब डिप्टी सीएम के पद को लेकर सवाल उठे तो माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार हो गया. एकनाथ शिंदे ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि डिप्टी सीएम पद को लेकर जल्द ही फैसला होगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि शाम तक कुछ स्पष्ट हो सकता है. तभी बगल में बैठे अजित पवार ने चुटकी लेते हुए कहा, "इनका (शिंदे का) तो पता नहीं, लेकिन मैं तो डिप्टी सीएम पद की शपथ ले रहा हूं." अजित पवार के इतना कहते ही वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंस पड़े. खुद एकनाथ शिंदे भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
शिंदे का जवाब, दादा के अनुभव पर चुटकी
हंसी-ठिठोली के इस माहौल में एकनाथ शिंदे ने भी अपनी चुटीली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "दादा (अजित पवार) को तो सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है." यह सुनते ही पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर हंसी गूंज उठी. शिंदे का यह बयान पिछले सियासी घटनाक्रम की ओर इशारा था, जब 2019 में अजित पवार ने सुबह-सुबह देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. लेकिन उसी शाम वे महाविकास अघाड़ी में शामिल हो गए थे और सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे ने किया था.
कार्यक्रम की भव्य तैयारी
महायुति सरकार के शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी है. मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. भाजपा ने अपने 40,000 कार्यकर्ताओं के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
राजनीति में हंसी-मजाक
महाराष्ट्र की राजनीति में तीखे बयानों और सियासी दांव-पेंच के बीच ऐसे चुटीले पल कम ही देखने को मिलते हैं. अजित पवार और एकनाथ शिंदे के बीच हुई इस मजेदार नोकझोंक ने सियासी माहौल को हल्का और मनोरंजक बना दिया.
क्या डिप्टी सीएम का पेंच सुलझेगा?
हालांकि, मुख्यमंत्री पद पर फैसला हो चुका है, लेकिन डिप्टी सीएम पद पर अब भी संशय बरकरार है. अजित पवार और एकनाथ शिंदे, दोनों को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि कल के शपथग्रहण में इस गुत्थी का क्या समाधान निकलता है.
क्या कहा देवेंद्र फडणवीस ने..
महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा. हमारे गठबंधन सहयोगियों शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाए. राज्यपाल ने अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और उन्होंने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है."
मुझे पूरा विश्वास है कि वह हमारे साथ रहेंगे..
उन्होंने आगे कहा, "नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 5 दिसंबर शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा. हम शाम तक तय कर लेंगे कि कल कौन-कौन शपथ लेंगे. कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वह इस सरकार में हमारे साथ रहें. मुझे पूरा विश्वास है कि वह हमारे साथ रहेंगे. हम महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे."