महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल का दौर जारी है, हाल ही में प्रकाशित एक सर्वे में देवेंद्र फडनवीस को महाराष्ट्र में सीएम पद की पहली पसंद बताया गया है. वहीं, शिवसेना (यूटीबी), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उद्धव ठाकरे महाविकास आघाड़ी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान जल्द से जल्द करने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि चुनाव से पहले इस मुद्दे का निपटारा होना चाहिए ताकि बाद में किसी तरह की खींचतान न हो।याद हो कि ठाकरे ने हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस आला कमान से मुलाकात भी की थी. तब से ही महाविकास आघाड़ी में सीएम पद की दावेदारी पर चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि, एनसीपी और कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे की इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उद्धव की यह मांग उनके राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा हो सकती है, ताकि शिवसेना (यूटीबी) का महत्व चुनावी समीकरणों में बना रहे.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: फडनवीस की लोकप्रियता
अगर आज महाराष्ट्र में चुनाव होते हैं, तो देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की संभावना सबसे अधिक है. एक मीडिया चैनल के हालिया सर्वे में राज्य के 288 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की राय का आकलन किया गया. इस सर्वे के अनुसार, महायुति को 47% वोट मिलने की संभावना है, जबकि महाविकास आघाड़ी को 39% और अन्य दलों को 14% वोट मिलने का अनुमान है.


मुख्यमंत्री पद के लिए फडणवीस मतदाताओं की पहली पसंद बने हुए हैं. सर्वेक्षण में उनके साथ-साथ वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे का भी नाम शामिल किया गया था, लेकिन फडणवीस ने सबसे ज्यादा समर्थन हासिल किया. शिंदे को दूसरी और उद्धव ठाकरे को तीसरी पसंद के रूप में देखा गया.


स्वतंत्र चुनावी संभावना: भाजपा सबसे आगे
सर्वेक्षण में यह भी पूछा गया कि अगर सभी पार्टियां अकेले चुनाव लड़ती हैं, तो किस पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना है? इसके जवाब में भाजपा को 38% मतदाताओं का समर्थन मिलने की संभावना है, जबकि शिवसेना शिंदे गुट को 22%, शिवसेना ठाकरे गुट को 17%, कांग्रेस को 14%, और एनसीपी शरद पवार गुट को 9% मतदाताओं का समर्थन मिल सकता है।


फिर आएंगे फडनवीस?
महाराष्ट्र की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान आने वाले दिनों में और तेज़ हो सकती है. उद्धव ठाकरे की सीएम पद की दावेदारी और फडणवीस की लोकप्रियता के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी समीकरण कैसे बदलते हैं. एक ओर जहां महाविकास आघाड़ी में इस मुद्दे पर असहमति दिख रही है, वहीं दूसरी ओर, फडणवीस अपनी लोकप्रियता के चलते भाजपा की ओर से सबसे मजबूत उम्मीदवार बनकर उभर रहे हैं. आगामी चुनावों में कौन बाजी मारेगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल फडणवीस के पक्ष में हवा बहती नजर आ रही है.