पानी में डूबे पुल से पार करवाई यात्रियों से भरी बस, सामने आया भयावह वीडियो
सोमवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ इलाके में भारी बारिश हुई थी. बारिश के कारण कई नदियों में पानी का स्तर ज्यादा हो गया था. इसी दौरान पानी में डूबे पुल से बस पार करवाई गई.
महाड़: महाराष्ट्र के महाड़ इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में एक पानी से भरे पुल के ऊपर से बस गुजर रही है.
बारिश की वजह से बढ़ा नदियों का जल स्तर
ये वीडियो महाड़ के रेवतले फाटा के नागेश्वरी पुल का है, जो ओवरफ्लो हो गया था. सोमवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ इलाके में भारी बारिश हुई थी. बारिश के कारण कई नदियों में पानी का स्तर ज्यादा हो गया था.
नागेश्वरी पुल भी पानी का स्तर बढ़ने से पूरी तरह डूब चुका था और सोमवार को ऐसी ही स्थिति में एक एसटी बस ने पुल को पार किया. ये बस पुणे डिपो की थी और पिपरीचिंचवड की तरफ जा रही थी.
देखें वीडियो:
बस का ड्राइवर सस्पेंड
बस को इस तरह पार करवाने का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बस के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना पर राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि यात्रियों की जान को जोखिम में डालने वाली ऐसी किसी भी घटना पर सरकार की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी.