Maharashtra Police collects some Exclusive info: महाराष्ट्र पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के नांदेड़ में रहने वाले हरविंदर सिंह रिंदा, जो अब पाकिस्तान में रहता है को लेकर कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र में इस वक्त नांदेड़, मनमाड़ और नवी मुंबई, ये तीन इलाके ऐसे हैं जिन पर सुरक्षा एजेंसियों की खास नजर है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इन तीनों इलाकों में खालिस्तानी आतंकवादी स्लीपर सेल की मदद से धीरे-धीरे Polarization कर रहे हैं. खासतौर पर नांदेड़ से लेकर पंजाब तक के इलाके में ये स्लीपर सेल युवकों को खालिस्तानी एजेंडे से जोड़ने में लगे हुए हैं. रिंदा के ऊपर महाराष्ट्र के नांदेड़ में कई सारे क्रिमिनल मामले दर्ज हैं.


टेरर ऑपरेशन की तैयारी में जुटा युवक?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा एजेंसियों की नजर मुंबई से सटे नवी मुंबई इलाके में रहने वाले एक युवक पर भी है जो क्रिश्चियन परिवार से आता है लेकिन वो सिख धर्म के प्रचार प्रसार में काफी लगा रहता है. ये युवक किसान आंदोलन के दौरान भी नवी मुंबई के कई लोगों को अपने साथ दिल्ली लेकर गया था. करनाल में पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ कर लौटी महाराष्ट्र ATS की टीम के मुताबिक हरविंदर सिंह रिंदा को बब्बर खालसा इंटरनेशनल का इंडिया का चीफ बनाया गया है और पिछले कुछ महीनों से भारत में टेरर ऑपरेशन के लिए तानाबाना बुन रहा है.


यह भी पढ़ें: क्या आपने भी की है ये गलती? तो घर आएगा इनकम टैक्स का नोटिस, जान लीजिए


संदिग्धों से पूछताछ में सामने आई ये बात


महाराष्ट्र पुलिस के सूत्रों की मानें तो पकड़े गए संदिग्धों ने पूछताछ में बताया है कि मार्च 2022 में हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर एक जत्था 4 से 5 दिन के लिए नादेड़ आया था और RD की सप्लाई करके गया था. लेकिन आरोपियों ने पूछताछ में कहा कि ये जानकारी उन्हें रिंदा के कोरियर ने बताई थी, जो पकड़े गए कन्साइनमेंट को डिलीवरी के लिए इंस्ट्रक्टर का काम कर रहा था. नांदेड़ की डिलीवरी में वो शामिल नही थे और न ही उन्हें ये जानकारी है कि ये डिलीवरी कहां और किसे की गई.



महाराष्ट्र पुलिस की सिख यूनिट इस मामले में दे रही काफी ध्यान


हालांकि अब महाराष्ट्र पुलिस भी इस ओर काफी ध्यान दे रही है. महाराष्ट्र पुलिस की खासतौर पर बनाई गई सिख यूनिट इसी बात पर ध्यान दे रही है कि नांदेड़ में बाहर से कौन-कौन लोग आ रहे हैं और क्या इसमें कोई असामाजिक तत्व तो शामिल नहीं है. कौन, कितने दिन से नांदेड़ में ठहरा हुआ है, किस-किस से मिल रहा है और अगर किसी के बारे में कोई शंका होती है तो फिर उसकी जानकारी इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट को दी जा रही है.


LIVE TV