Kashmir Snowfall Photos: अधिकारियों ने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण बनिहाल-बारामुला ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं. रनवे पर भारी बर्फबारी के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. आज के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
Trending Photos
Kashmir Snowfall: कश्मीर घूमने आए पर्यटकों को इस बार बर्फबारी भारी पड़ी है. जम्मू जाने के लिए निकले पर्यटकों और आम लोगों को रास्ता बंद होने के कारण नेशनल हाईवे के पंपोर से खंबल इलाके के बीच रोका गया है. उनको वापस श्रीनगर की तरफ जाने को कहा जा रहा है. लेकिन दर्जनों पर्यटक जो अपने परिवार के साथ आए थे, उनमें कुछ की आज रात की और कुछ की रविवार की रेल की बुकिंग है. इसलिए वह रास्ते पर ही खड़े रहे ताकि किसी तरह जम्मू पहुंचा जाए.
'साथ में छोटे बच्चे हैं, बहुत दिक्कत हो रही है'
बरेली से घूमने आईं मंजू देवी ने कहा, 'बर्फ की वादियां तो अच्छी लगती हैं मगर हम पर अब भारी पड़ रही है. हम घंटों से जाम में फंसे हैं. हमारी ट्रेन की बुकिंग है और परेशानी ज्यादा इसलिए भी है क्योंकि साथ में छोटे-छोटे बच्चे हैं. खाने को कुछ नहीं मिल रहा है. प्रशासन को जल्दी कुछ करना चाहिए.'
कई घंटों से जाम में फंसे हैं लोग
कई पर्यटक माता वैष्णो देवी से दो दिन के लिए कश्मीर आए थे और शुक्रवार को गुलमर्ग गए थे और शनिवार को उनको वापस जाना था. लेकिन वे शुक्रवार को भी जाम में फंसे और शनिवार को भी. ऐसा ही एक परिवार मेरठ से आया हुआ है, जो सुबह दस बजे से जाम में फंसा हुआ है. गाड़ी में 13 लोग हैं, जिनमें कई बच्चे और महिलाएं हैं.
'पता नहीं कब खुलेगा रास्ता'
रीता वर्मा ने कहा, 'हम 10 घंटे से यहां फंसे हैं. पता नहीं रास्ता कब खुलेगा. कल हम गुलमर्ग में बर्फ की वजह से फंसे थे और आज भी. बहुत दिक्कत हो रही है. अंदाजा नहीं था कि इतनी बर्फ होगी.'
कश्मीर में भारी बर्फबारी
शुक्रवार दोपहर से कश्मीर घाटी में शुरू हुई बर्फबारी अभी भी कश्मीर के कई हिस्सों में जारी है खासकर दक्षिणी कश्मीर में. दक्षिणी कश्मीर में बर्फ का प्रभाव सबसे ज्याा देखने को मिला है, जहां 1.5 से 2.5 फीट की बर्फ जमा हुई. मध्य कश्मीर में लगभग एक फीट बर्फ जमा हुई तो उतरी कश्मीर में 5-6 इंच तक बर्फ जमा हुई. बर्फबारी के कारण पूरे कश्मीर में मानो जीवन थम गया हो.
स्थानीय लोगों के घर ठहरे पर्यटक
ऐसे में हजारों पर्यटक कश्मीर पहुंचे हैं, जिनको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों की फ्लाइट मिस हो गई तो कई लोगों को स्थानीय लोगों के घरों में ठहरना पड़ा.
सड़क-हवाई यातायात ठप
भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से कट गई है, क्योंकि सड़क परिवहन और हवाई परिवहन प्रभावित हुआ है. भारी बर्फबारी के कारण अधिकारियों को शनिवार को जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड, श्रीनगर-लद्दाख रोड और सिंथन-अनंतनाग रोड सहित सभी हाईवे पर यातायात स्थगित रखने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके अलावा सभी सीमावर्ती और पहाड़ी क्षेत्र की सड़कें भी बंद हैं.
बर्फ हटाने में जुटा प्रशासन
हालांकि, सड़कों को जल्द से जल्द साफ करने के लिए लोग और मशीनरी काम कर रही हैं. आखिरी रिपोर्ट मिलने तक करीब 50% रास्ते क्लियर किए गए थे. करीब 1200 स्नो मशीनें काम पर लगी है. इसके अलावा स्नो डोज़र भी काम कर रहे हैं. पीने के पानी को रीस्टोर किया गया है और बिजली 80% बहाल की गई है.
नगर पालिका कमिश्नर ओवैस अहमद ने कहा, 'हम रात से ही सड़कों पर थे. प्रशासन,पुलिस और कई जगह स्थानीय लोग रात भर बाहर थे. आज सुबह से पूरा प्रशासन जुट गया था और लगभग हर रास्ता क्लियर कर दिया गया है.
रेल सेवा भी बंद की गई
इस बीच अधिकारियों ने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण बनिहाल-बारामुला ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं. रनवे पर भारी बर्फबारी के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. आज के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
मस्जिद में रुके लोग
देर रात तक नागरिक प्रशासन, पुलिस और आम लोग अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यटकों की मदद के लिए सड़कों पर रहे और सभी पर्यटकों को सुरक्षित आश्रयों में रखा गया क्योंकि बर्फबारी की तीव्रता अचानक बढ़ गई. गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिकारियों और आम लोगों ने चौकस रहकर सुनिश्चित किया कि हर एक यात्री चाहे वह पर्यटक हो या स्थानीय, सभी को सुरक्षित आश्रय और भोजन मिले. कई लोगों को स्थानीय लोगों ने घरों और मस्जिदों में रखा. स्थानीय लोग भी खुश दिखे और कहा कि महीनों बाद का ड्राई स्पेल खत्म हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली अब बीमारियों से निजात मिलेगी. मौसम विभाग ने दोपहर तक हल्की बर्फबारी का अनुमान लगाया है और उसके बाद मौसम की स्थिति में सुधार होगा.