Shivsena MP Sanjay Raut: शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार उनसे सवाल-जवाब कर रही है. इस पूछताछ में संजय राउत ईडी के कई सवालों से परेशान हैं, जिनका उनके पास या तो कोई जवाब नहीं है या फिर वो जवाब देने से बचना चाहते हैं. ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ की एक्सक्लूसिव जानकारी ZEE News को मिली है. हम आपको सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ईडी के सवाल और संजय राउत द्वारा क्या जवाब दिया गया वो बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1- सवाल- क्या आप प्रवीण राउत को जानते है
    जवाब - हां 


सूत्रों के मुताबिक, अलीबाग में संजय राउत द्वारा जो जमीन खरीदी गई है उसे खरीदने के लिए भारी मात्रा में  कैश दिया गया है. ये कैश संजय राउत के लिए प्रवीण राउत  द्वारा अदा किया गया.


2- सवाल - आप प्रवीण राउत को कब से जानते हैं
   जवाब - 2012- 2013 से मेरी पत्नी के माध्यम से 


जबकि ईडी के पास जानकारी है कि संजय राउत प्रवीण राउत को उसके भी पहले से जानते हैं और वो संजय राउत के फ्रंटमैन के तौर पर काम करता थे.यानी कि संजय राउत यहां जरूर कुछ छिपा रहे हैं.


3- सवाल - क्या आपको पता था कि प्रवीण राउत पत्रा चॉल पुनर्विकास में शामिल हैं?
   जवाब -नहीं


4- सवाल - अलीबाग की जमीन खरीदने के लिए क्या आप ने कैश में डील की थी?
   जवाब - नहीं


5- सवाल- लेकिन जमीन बेचने वालों ने कैश डील की पुष्टि की है 
    जवाब - उन्होंने ऐसा क्यों बोला मालूम नहीं


आपको बता दें कि ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि अलीबाग के किहिम बीच पर जो जमीन खरीदी गई है उसे बेचने वालों ने कैश डिलिंग की बात कबूली है, साथ ही गवाहों ने भी इसकी पुष्टि की है. 


6- सवाल - अलीबाग में आप ने साल 2010-11 में 10 जमीन खरीदी है ?
   जवाब - हां


7- सवाल - फिर आप कैसे कह सकते हैं कि आपकी और प्रवीण की मुलाकात 2013 में हुई,जबकि प्रवीण राउत द्वारा दिए गए पैसे से आप ने जमीन खरीदी
   जवाब - इसपर संजय राउत ने गोल मोल जवाब दिया


8- सवाल - प्रवीण राउत ने अलीबाग में जमीन खरीदने के लिए कितने रुपये दिए थे.
   जवाब - कोई जवाब नहीं दिया


9- सवाल - प्रवीण राउत ने जमीन खरीदने के लिए कितना कैश दिया था
   जवाब - संजय राउत ने कोई जवाब नहीं दिया


10- सवाल - आपके और आपकी पत्नी के एकाउंट में प्रवीण द्वारा पैसे डाले गए
     जवाब - संजय राउत के जवाब से ईडी संतुष्ट नहीं है. वह इस सवाल का ठोस जवाब नहीं दे सके.


संजय राउत का इन सवालों पर चुप्पी साधना और गोलमोल जवाब देना इस बात की तरफ इशारा करती है कि दाल में कुछ काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है.


11- सवाल - क्या आप की कई विदेश यात्रा प्रवीण राउत ने फाइनेंस किया था?
    जवाब - नहीं 


ईडी के पास इस बात की जानकारी है कि संजय राउत और उनके परिवार का देश और  विदेश में यात्रा प्रवीण राउत ने कई बार फाइनेंस किया है, इसके सबूत भी ईडी के पास मौजूद है.


12- सवाल - क्या साल 2010 और 2011 के बीच में प्रवीण राउत आपको  हर महीने 2 लाख रुपए देते थे?
       जवाब - नहीं


सूत्रों के मुताबिक इसके पहले गिरफ्तार किए गए प्रवीण राउत ने इस बात की जानकारी ईडी को दी थी कि उसके द्वारा हर महीने 2 लाख रुपए संजय राउत को दिया जाता था।


13- सवाल - क्या आप स्वप्ना पाटकर को जानते हैं?
     जवाब - हां


14- सवाल - कैसे
    जवाब - वो सामना में मेरे साथ काम करती थी.


15- सवाल - क्या आपने स्वप्ना पाटकर और अपनी पत्नी के नाम अलीबाग में जमीन ली थी?
     जवाब - स्वप्ना पाटकर का नहीं मालूम, पत्नी के नाम ली थी.


यहां आपको ये बताना जरूरी है कि स्वप्ना पाटकर ने ईडी को इसकी जानकारी दी है कि संजय राउत और उसके पति के अच्छे संबंध थे और उन्हीं के इशारे पर अलीबाग में स्वप्ना के नाम पर जमीन ली गई थी जिसके लिए कैश में भी डील हुई थी.अब सवाल ये है कि आखिर संजय राउत क्या छुपा रहे हैं.


ईडी का सवाल यहीं नहीं थमा.


16- सवाल - अवनी इन्फ्रास्ट्रक्चर किसका है?
    जवाब - मेरी पत्नी वर्षा राउत का


17- सवाल - क्या उसमे कोई और भी पार्टनर है?
    जवाब - माधुरी राउत 


18- सवाल - ये कौन है?
     जवाब - प्रवीण राउत की पत्नी


19- सवाल - क्या अवनी इन्फ्रास्ट्रक्चर को 13 लाख 95 हजार रुपये मिले थे सिर्फ 5 हजार 6 रुपये के इन्वेस्टमेंट के एवज में.
      जवाब - पता नहीं


दरअसल ये वो सवाल हैं जिससे संजय राउत बचना चाहते हैं. चूंकि सिर्फ 5625 रुपये के इन्वेस्टमेंट पर 13 लाख 95 हजार मिलना बेहद चौंकाने वाला है. ईडी सूत्रों के मुताबिक अवनी इन्फ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत तब की गई थी जब वर्षा राउत टीचर थीं और माधुरी राउत गृहणी.इसलिए ईडी को शक है कि इस कंपनी की नींव संजय राउत और प्रवीण राउत द्वारा रखी गई ताकि पैसों की एंट्री सेटल की जा सके.


संजय राउत की जिस दिन गिरफ्तारी हुई उस दिन रेड के दौरान उनके घर से मिले साढ़े 11 लाख  कैश को लेकर भी ईडी ने उनसे सवाल पूछे हैं, लेकिन इस बारे में भी संतोषजनक जवाब ईडी को नहीं मिला है. 


(अश्विनी पांडे का इनपुट)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर