मुंबई: शिवसेना संस्थापाक बाल ठाकरे की जिंदगी पर रही फिल्म का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब का रोल करेंगे. इस मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बाल ठाकरे के जीवन से जुड़ी कई बातें मंच से साझा की. अमिताभ ने कहा बाला साहेब के घर में जब भी कोई कार्यक्रम या आयोजन होता तो उन्हें जरूर आमंत्रण मिलता और वे जरूर शामिल होने आते. उन्होंने कहा कि बाला साहेब उन्हें परिवार का सदस्य मानते थे. अमिताभ ने बताया कि करीब 40 साल पहले जया बच्चन से उनका विवाह हुआ तो कुछ दिन बाद बाला साहेब का उनके पास फोन आया और कहा, 'मैं तुम्हारी पत्नी से मिलना चाहता हूं, तुम उसे लेकर मेरे घर आओ.' अमिताभ और जया बच्चन मातोश्री पहुंचे. यहां बाला साहेब की पत्नी ने जया बच्चन का ऐसा स्वागत किया जैसे वह इसी घर की बहू हों. इस घटना के बाद अमिताभ बच्चन ने इस घर को अपना परिवार मान लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब अमिताभ को लेने पहुंचा शिवसेना का एंबुलेंस
अमिताभ बच्चन ने बताया कि साल 1982 में बेंगलुरु में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन चोटिल हो गए थे. बेंगलुरु के डॉक्टरों ने उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया था. अमिताभ को जब फ्लाइट से मुंबई पहुंचाया गया तो वे बेहोश थे. उस दिन भारी बारिश होने के चलते अमिताभ को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई एंबुलेंस नहीं मिल रहा था. ऐसे में शिवसेना एंबुलेंस से उन्हें एयरपोर्ट से अस्पताल पहुंचाया गया.



जब बाला साहेब ने दिया अमिताभ को साहस
अमिताभ बच्चन ने बताया कि कुछ साल पहले उनके परिवार पर भारी मुसीबत आई थी. मीडिया में कई तरह की खबरें चल रही थी. तभी बाला साहेब ने उन्हें फोन कर घर पर बुलाया और कहा मैं जो पूछ रहा हूं उसका सही जवाब देना. उनके सवाल पर जब अमिताभ ने कहा कि बाहर सब झूठी बातें हो रही है, तब बाला साहेब ने कहा, बाहर तूफान चल रहा है. ऐसे में तुम अभी घर में बैठो. तूफान जब शांत होगा तो तुम बाहर निकलना उस वक्त मैं तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा. बाला साहेब के इतना कहते ही अमिताभ बच्चन का साहस बढ़ गया.



बाला साहेब के बेडरूम में लगी थी अमिताभ की तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब बाला साहेब का आखिरी वक्त आ चुका था तो वे मातोश्री पहुंचे थे. उद्धव ठाकरे अमिताभ को लेकर कमरे में गए. अमिताभ ने कहा, 'बाला साहेब जैसा ओजस्वी और प्रबल इंसान असहाय सैया पर लेटे थे. मैं अपने जीवन में कभी भी उन्हें इस हालत में नहीं देखना चाहता था. उस वक्त कमरे में आदित्य ठाकरे और एक सहयोगी मौजूद था. तभी मेरी नजर बाला साहेब के बिस्तर के दाईं तरफ लगी एक तस्वीर पर पड़ी. वह तस्वीर मेरी थी. वह छवि देखकर मैं गदगद हुआ. एक बार फिर से अहसास हुआ कि बाला साहेब मुझे कितना प्यार करते हैं.'



'संजय राउत से डर कर यहां आया'
अमिताभ बच्चन ने शिवसेना नेता संयज राउत के साथ थोड़ा मजाक भी किया. अमिताभ ने कहा कि संजय राउत की कलम तलवार की तरह लगती है, मैं उसके डर से यहां आ गया हूं. हालांकि मंच से अमिताभ ने संजय राउत से अपील की कि वे बाला साहेब की जीवनी पर बन रही फिल्म को तीन घंटे के अंदर नहीं समेटे. उन्होंने कहा कि वे बाला साहेब के व्यक्तित्व को तीन घंटे के अंदर नहीं समेटा जा सकता है. इस 3-4 घंटे की वेब सीरीज में भी रिलीज किया जा सकता है. कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और उनका पूरा परिवार मौजूद रहा. बताया जा रहा है कि शिवसेना संस्थापक बाला साहेब के जीवन के ऊपर बनने वाली फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका निभा सकते हैं.