कोरोना वायरस के डर के चलते महाराष्ट्र में निकाय चुनाव हुए स्थगित
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस के खौफ और देश में इसके लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने ये फैसला लिया है.
महाराष्ट्र के राज्य निर्वाचन आयुक्त यूपीएस मदान ने मंगलवार को ये जानकारी साझा करते हुए अगले आदेश तक निकाय चुनाव को स्थगित कर दिए है. बॉम्बे हाईकोर्ट के 10 अगस्त 2005 में दिए फैसले के अनुसार, किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिती में स्थानीय निकाय चुनाव को स्थगित किया जा सकता है. इसे स्थगित करने का अधिकार राज्य चुनाव आयोग को दिया गया है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के 19 जिलों में 1 हजार 570 ग्राम पंचायतों के लिए 31 मार्च को मतदान होना था. इसके साथ-साथ औरंगाबाद, नवी-मुबंई नगर निगम चुनाव भी होने थे. लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने अगले आदेशों तक इन्हें स्थगित किया है. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण अबतक देश में कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमित लोगों की मौत का आकड़ा 127 पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें:- कोरोना वायरस से मुंबई में पहली मौत, भारत में मरने वालों की संख्या हुई तीन