मुंबई : महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक तेल मिल में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई । दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आज बताया कि फैक्ट्री के एक टैंक से दो और शव बरामद हुए हैं। लातूर में कीर्ति ऑयल मिल्स में कल एक टैंक को साफ करने के दौरान जहरीली गैस के कारण सात कामगारों की मौत हो गई थी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने  बताया कि कल देर रात टैंक से दो और शव बरामद हुए हैं।उन्होंने कहा कि दमकल विभाग ने अंतिम शव मिलने के बाद अभियान कल देर रात तीन बजे खत्म कर दिया था।


लातूर एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) में कल एक फैक्ट्री के टैंक को साफ करने के दौरान कुछ कामगार बेहोश हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि उन्हें देखने के लिए कुछ अन्य कामगार ट्रंक में उतरे लेकिन वे भी वापस नहीं आए। जहरीली गैस के कारण उनकी भी मौत हो गई।


दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिस एक कामगार को बेहोशी की हालत में निकाला गया था उसका इलाज लातूर के विवेकानंद अस्पताल में चल रहा है। मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।